Jharkhand: कांग्रेस का दबाव गया बेकार, झामुमो के सरफराज अहमद राज्यसभा उम्मीदवार?

sarfaraz ahmad, sarfaraz ahmad rajyasabha, sarfaraz ahmad news, sarfaraz ahmad mla, sarfaraz ahmad politician

आगामी 21 मार्च को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए अपना कैंडिडेट उतारने का कांग्रेस का दबाव काम नहीं आया। झामुमो कोटे का ही उम्मीदव राज्यसभा चुनाव के लिए मैदान में उतरेगा। झामुमो ने गांडेय विधानसभा सीट से इस्तीफा देने वाले सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmad) को राज्यसभा का टिकट दे रहा है। हालांकि इसकी अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। झारखंड में चूंकि राज्यसभा की दो सीटें खाली हुई हैं, इसलिए दूसरी सीट के लिए भाजपा अपना उम्मीदवार मैदान में उतारेगी। भाजपा ने अभी अपने कैंडिडेट का ऐलान नहीं किया है। लेकिन सूत्रों के अनुसार रांची की पूर्व मेयर आशा लकड़ा को राज्यसभा भेजे जाने की खबरें आ रही हैं। बता दें कि भाजपा के कोटे से समीर उरांव का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है। जबकि कांग्रेस कोटे से धीरज साहू कांग्रेस के वर्तमान में राज्यसभा सांसद है। इनका भी कार्यकाल समाप्त होने वाला है। बता दें कि मैदान में अगर दो ही प्रत्याशी रहें तो तो दोनों ही निर्विरोध राज्यसभा पहुंच जायेंगे। अगर महागठबंधन या भाजपा की ओर से कोई अतिरिक्त प्रत्याशी उतारा जाता है तब मतदान की नौबत आयेगी।

बता दें कि कांग्रेस ने अपना कैंडिडेट उतारने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया था, लेकिन झामुमो नेतृत्व इस दबाव में नहीं आया। महागठबंधन की ओर से प्रत्याशी का नाम तय कर लिया गया। महागठबंधन की ओर से झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व विधायक सरफराज अहमद प्रत्याशी बनाये गये हैं।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: DSP साजिद अपने ट्रांसफर से आहत, कहा- यह अन्याय, करेंगे Resign