झारखंड की झामुमो सरकार 1932 आधारित खतियान और OBC आरक्षण मुद्दे पर अपनी बात रखने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से समय मांगा है। झामुमो ने राष्ट्रपति से मिलने के लिए पत्र लिख कर समय देने की मांग की है। पत्र में लिखा है कि 50 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल महामहिम से मिलना चाहता है। महामहिम से मिलकर प्रतिनिधिमंडल अपनी 1932 आधारित खतियान और OBC आरक्षण मुद्दे पर अपना पक्ष रखेगा।
पत्र झामुमो के महासचिव विनोद पांडेय ने लिखा है जिसमें उन्होंने कहा कि राज्य के सर्वाधिक महत्वपूर्ण मुद्दे पर प्रतिनिधिमंडल अपनी बात महामहिम के सामने रखना चाहता है।
झामुमो प्रतिनिधिमंडल जिन मुद्दों को लेकर राष्ट्रपति से मिलना चाहता है, उनमें सरना कोड, अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति, ओबीसी आरक्षण और 1932 आधारित स्थानीयता नीति शामिल है।
बता दें कि 1932 आधारित स्थानीयता नीती और ओबीसी आरक्षण बिल झारखंड विधानसभा से पारित होने के बाद राजभवन से संशोधन करने के निर्देश के साथ वापस आ चुका है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Jharkhand: खूंटी में भारतमाला परियोजना का असर, जमीनें खरीदने की मची होड़, IAS-IPS भी शामिल