Ind-Eng Test: धर्मशाला में भारतीय स्पिनरों ने लगायी इंगलिश बल्लेबाजों की पाठशाला, इंगलैंड 218 पर ढेर

Indian spinners set up a school for English batsmen in Dharamshala

धर्मशाला में गुरुवार से शुरू हुए India-England पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन मेजबान इंगलैंड की टीम भारतीय स्पिन तिकड़ी के आगे नतमस्तक दिखी। इंगलैंड की पूरी टीम 218 रनों पर ही सिमट गयी।  इंगलैंड टीम को सस्ते में समेटे में भारतीय तिकड़ी रविचन्द्रन आश्विन, कुलदीप यादव और रविन्द्र जडेजा की विशेष भूमिका रही। तीनों स्पिन गेंदबाजों ने ही सभी विकेट आपस में बांट लिये। इंगलैंड की पारी को समेटने के बाद भारत ने अपनी पहली पारी में पहले दिन क खेल समाप्त होने के समय 1 विकेट पर 136 रन बना लिये थे। कप्तान रोहित शर्मा 52 रनों पर और शुभमन गिल 26 रनों पर नाबाद हैं।

पांचवें मैच में भी इंगलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। एक समय इंगलैंड का 64 रनों पर कोई विकेट नहीं गिरा था। इसी स्कोर पर पहले विकेट गिरने के बाद विकेटों के गिरने का ऐसा सिलसिला शुरू हुआ कि पूरी टीम 218 रनों पर ही ढेर हो गयी। इंगलैंड की पारी का सबसे बड़ा स्कोर 79 रनों का है जो जैक क्राउली ने बनाया। इसके बाद बेन डकेट ने 27, जो रूट ने 26, जॉनी बेयरस्टो ने 29 और बेन फॉक्स ने 24 रनों के छोटे-छोटे स्कोर से इंगलैंड की पारी आगे बढ़ती रही, लेकिन टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी।

इंगलैंड की पारी को समेटने में कुलदीप यादव ने सबसे बड़ी भूमिका निभाई। कुलदीप ने 72 रन देकर 5 विकेट झटके। आर आश्विन ने 51 रन देकर 4 बल्लेबाजों को आउट किया। रविन्द जडेजा ने 17 रन देकर 1 खिलाड़ी को आउट किया।

भारत की पहली पारी में एक मात्र विकेट यशस्वी जायसवाल का गिरा। जासवाल अर्द्धशतक बनाने के बाद 57 रनों पर आउट हुए। रोहित शर्मा 52 रन बनाकर नाबाद है। उनका साथ दे रहे शुभमन गिल भी 26 रन जोड़ कर मैदान पर डटे हुए हैं। भारत का गिरने वाला एक मात्र विकेट शोएब बशीर ने लिया।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: 1932 आधारित स्थानीयता नीति, और OBC आरक्षण मुद्दे पर JMM करेगा राष्ट्रपति से बात, पत्र लिखकर मांगा समय

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *