ममता बनर्जी के तकिया कलाम ‘खेला होबे’ को दूसरी भाषाओं में क्या कहते हैं बिहार से जोड़कर बताया जीतन राम मांझी ने

Jitan Ram Manjhi told what 'Khela Hobe' is called in other languages

पिछले कुछ वर्षों से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का एक तकिया कलाम देश की राजनीति को लेकर हमेशा से चर्चा में रहता है। ममता बनर्जी बात-बेबात कहती नजर आती है- ‘खेला होबे’। इसका मतलब होता है राजनीति में कुछ ‘छोटा-बड़ा’ या ’भूचाल’ आने वाला है। बिहार में एनडीए गठबंधन में शामिल हो चुके ‘हम’ पार्टी प्रमुख बिहार की वर्तमान राजनीति पर इन दिनों लगातार बयान दे रहे हैं। उनके भी अनुसार बिहार में ‘खेला’ होने वाला है। इसी क्रम में हम प्रमुख ने अपने ‘X’ अकाउंट पर एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने समझाया है कि ‘खेला होबे’ को अन्य दूसरी भाषाओं में क्या कहा जाता है। आप भी देखिये उन्होंने क्या लिखा है-

बंगला में कहतें हैं – “खेला होबे”

मगही में कहतें हैं – “खेला होकतो”

भोजपुरी में कहतें हैं- “खेला होखी”

उन्होंने आगे लिखा- बाकी तो आप खुद ही समझदार हैं…

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें:  आज से रामलला सबको दे रहे दर्शन, रामभक्तों में गजब का उत्साह, एक झलक पाकर धन्य हो रहे लोग

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *