Jharkhand Weather: झारखंड में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग ने झारखंड के कई हिस्सों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। झारखंड (Jharkhand) में होली के दिन कई हिस्सों में बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग (Jharkhand) की ओर से इसे लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग (Jharkhand) के मुताबिक होली के दिन 25 मार्च को देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहेबगंज जिले में कुछ जगहों पर मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना है।
मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक 24 मार्च को राज्य (Jharkhand) के कई हिस्सों में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं और मौसम शुष्क रहेगा। 25 मार्च को राज्य के उत्तर पूर्वी भगों में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है, लेकिन अन्य हिस्सों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। वहीं 26 से लेकर 29 मार्च तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए रह सकते हैं और मौसम शुष्क रहेगा।
ये भी पढ़ें : Sita Soren नहीं आ सकीं रांची, प्रशासन ने z श्रेणी की सुरक्षा देने में जताई असमर्थता