Jharkhand Weather Update : फिर बिगड़ेगा मौसम, कहीं चलेगी आंधी, तो कहीं बारिश के साथ गिरेंगे ओले

Jharkhand Weather Update: मौसम विभाग के मुताबिक,  26 और 27 फरवरी को झारखंड में बारिश और ओलावृष्टि होने के आसार हैं. आने वाले तीन से चार दिनों चार दिनों तक झारखंड में आंशिक बादल छाए रहेंगे. इस दौरान रुक रुक कर बारिश होने के भी आसार हैं . वज्रपात को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.(Jharkhand Weather Update) साथ ही इसे लेकर लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है. रांची मौसम केंद्र के मुताबिक पश्चिम विक्षोभ का असर झारखंड में देखा जा रहा है.  रांची में भी बारिश की संभावना जताई गयी है.

इन जिलों में आंधी के साथ होगी ओला वृष्टि 

मौसम विभाग के मुताबिक (Jharkhand Weather Update) फ़रवरी को राज्य के पश्चिम दक्षिण और मध्य हिस्से में ओला वृष्टि होने की संभावना है. ओला पड़ने की संभावना पलामू, गढ़वा, लातेहार, चतरा, गुमला और लोहरदगा जिले में है. 27 फ़रवरी को राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश होगी. इस दिन पूरे राज्य में तेज हवाएं चल सकती हैं. इसके साथ ही मेघ गर्जन की भी संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक 28 फ़रवरी से राज्य में मौसम के साफ़ रहने के संकेत हैं.(Jharkhand Weather Update)

इन जिलों में अलर्ट जारी 

मौसम विभाग (Jharkhand Weather Update) के अनुसार 24 और 25 फरवरी को गुमला सिमडेगा, खूंटी, सरायकेला खरसावां, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. जबकि बाकी जिलों में इस दौरान मौसम सूखा रहने की उम्मीद है. जबकि 26 और 27 फरवरी को पश्चिमी सिंहभूम, खूंटी,रांची, सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा, लातेहार, चतरा,पलामू और गढ़वा में बारिश हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई गई है.हालांकि इस दौरान राज्य के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा.

ये भी पढ़ें : Jharkhand: जुमार नदी पर 7.5 करोड़ की लागत से बनेगा शहर का सबसे बड़ा शवदाह गृह

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *