Jharkhand Weather Update: फिर बिगड़ेगा झारखंड में मौसम का मिजाज, पूरे राज्य में अलर्ट जारी

Jharkhand Weather Update: मौसम विज्ञान केंद्र रांची के पूर्वानुमान के अनुसार राजधानी में 14 मई तक आंशिक बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं वर्षा होने की संभावना है. मौसम केंद्र ने अलर्ट जारी कर कहा है कि 13 मई को राज्य के उत्तर-पूर्वी और दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं गर्जन और तेज हवा का झोंका चलने के साथ वज्रपात के  आसार हैं .

यहाँ दिखेगा असर 

पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, सिमडेगा, साहिबगंज, गोड्डा, पाकुड़, दुमका, देवघर, जामताड़ा, धनबाद जिले में इसका असर दिखेगा. (Jharkhand Weather Update) 13 मई को राज्य के उत्तर-पूर्वी, दक्षिणी और निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्के दर्जे की बारिश होने के आसार हैं. इसका असर पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, सिमडेगा, साहिबगंज, गोड्डा, पाकुड़, दुमका, देवघर, जामताड़ा, धनबाद जिले में देखने को मिलेगा. 14 मई को राज्य के उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्के दर्जे की बारिश होने की उम्मीद है. इसका असर साहिबगंज, गोड्डा, पाकुड़, दुमका, देवघर, जामताड़ा, धनबाद, गिरिडीह जिले में देखने को मिलेगा.

14 मई को इन जिलों में तेज हवा और वज्रपात के आसार 

14 मई को राज्य के उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं गर्जन और तेज हवा का झोंका चलने के साथ वज्रपात के आसार हैं . इसका असर साहिबगंज, गोड्डा, पाकुड़, दुमका, देवघर, जामताड़ा, धनबाद, गिरिडीह जिलों में दिखेगा.

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार

ये भी पढ़ें : कभी रांची की गलियों में घूम -घूम कर अखबार बेचा करते थे राजेश, अब जापान में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *