Deoghar Accident: देवघर में शुक्रवार को दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना हुई है। एक अनियंत्रित बस ने स्कूटी सवार तीन स्कूली बच्चों को कुचल दिया।इस सड़क दुर्घटना में संत फ्रांसिस स्कूल की नवम क्लास की छात्रा की मौत हो गई। वहीं डीएवी पब्लिक स्कूल के दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल बच्चों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। दुर्घटना के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया। यह सड़क दुघर्टना नगर थाना क्षेत्र के डीएवी पब्लिक स्कूल कास्टर टाउन के समीप हुई।
हादसा झारखंड आर्म्ड पुलिस ( जैप-5 ) की बस से हुआ है। जिसने स्कूल जा रहे दो बहनों और एक भाई को कुचल दिया। जिसमें कक्षा नौंवी की एक छात्रा की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि दूसरी कक्षा में पढ़ने वाला एक छात्र और एक छात्रा घायल हो गए हैं. बताया जाता है कि घर की देखभाल करने वाले स्टाफ की स्कूटी पर सवार होकर तीनों भाई-बहन स्कूल जा रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि मृत छात्रा अपने चाचा अनिकेत कुमार के पुत्र रेयांश मंजुल और पुत्री दिविशा मंजुल के साथ स्कूटी से स्कूल जा रही थी। स्कूटी जैसे ही कास्टर टाउन चौक के समीप पहुंची, विपरीत दिशा से आ रही जैप-5 मोहनपुर ( देवघर ) की एक बस ने सामने से टक्कर मार दी। जिसमें छात्रा ऋषिका मंजुल की घटनास्थल पर मौत हो गई।
हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल के समीप थोड़ी देर के लिए सड़क जाम भी कर दी। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर जाम हटाया।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: पूर्व प्रधानमंत्रियों चौधरी चरण सिंह, नरसिम्हा राव और वैज्ञानिक एमएस स्वामिनाथन को भारत रत्न का ऐलान
Deoghar Accident