पूर्व प्रधानमंत्रियों चौधरी चरण सिंह, नरसिम्हा राव और वैज्ञानिक एमएस स्वामिनाथन को भारत रत्न का ऐलान

Bharat Ratna to Chaudhary Charan Singh, Narasimha Rao and scientist MS Swaminathan

भारत सरकार ने भारत के दो पूर्व प्रधानमंत्रियों चौधरीचरण सिंह और नरसिम्हा राव को भारत रत्न देने का ऐलान किया है। इसके अलावा वैज्ञानिक एमएस स्वामिनाथन को भी भारत रत्न प्रदान किया जायेगा।

चौधरी चरण सिंह भारत के किसान राजनेता एवं पांचवें प्रधानमंत्री थे। चौधरी चरण सिंह ने अपना संपूर्ण जीवन भारतीयता और ग्रामीण परिवेश की मर्यादा में जिया। वह 28 जुलाई 1979 से 14 जनवरी 1980 तक प्रधानमंत्री रहे।

पामुलापति वेंकट नरसिंह राव भारत के 9 वें प्रधानमंत्री रहे हैं। नरसिम्हा राव के कार्यकाल में ‘लाइसेंस राज’ की समाप्ति और भारतीय अर्थनीति में खुलेपन के आरम्भ हुआ था।

मनकोम्बु संबासिवन स्वामिनाथन भारत के आनुवांशिक-विज्ञानी थे जिन्हें भारत की हरित क्रांति का जनक माना जाता है। उन्होंने 1966 में मैक्सिको के बीजों को पंजाब की घरेलू किस्मों के साथ मिश्रित करके उच्च उत्पादकता वाले गेहूं के संकर बीज विकिसित किए। उन्हें 1972 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Google को टक्कर देने जा रही PhonePe! 21 फरवरी को पूरी तैयारी के साथ उतर रही मैदान में!

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *