Jharkhand Cabinet: चम्पाई सोरेन मंत्रिमंडल के चेहरों पर बन गयी है बात! नाम के लिए शपथ ग्रहण तक करना होगा इन्तजार!

Jharkhand Cabinet, champai soren cabinet, jharkhand cabinet news, ranchi news, champai soren cabinet news

Jharkhand Cabinet: झारखंड के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन के मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले मंत्री 16 फरवरी को शपथ लेने वाले हैं। मुख्यमंत्री समेत दो मंत्रियों- आलमगीर आलम और सत्यानन्द भोक्ता 2 फरवरी को ही शपथ ले चुके हैं। हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल में कुल 11 मंत्री थे, लेकिन चम्पाई सोरेन के मंत्रिमंडल में 12 मंत्री होने की खबर आ रही है। सूत्रों के अनुसार झामुमो ने अपने सभी मंत्रियों को रिपीट करने का संकेत दे दिया है। फिर भी इनमें कुछ और नामों की अटकलें लग रही हैं। बसंत सोरेन, स्टीफन मरांडी, सुदिव्य सोनू, मंगल कालिंदी के भी नाम सामने आ रहे है। कहा जा रहा है कि चम्पाई सोरेन मंत्रिमंडल में दो उप मुख्यमंत्री होंगे। पूरी उम्मीद है कि इनमें से एक नाम बसंत सोरेन का होगा, दूसरे उप मुख्यमंत्री के लिए आलमगीर आलम के नाम की चर्चा है। सीता सोरेन के नाम की कोई विशेष चर्चा नहीं हो रही है। शायद झामुमो उनके लिए कुछ और विचार कर रहा है।

वहीं, कांग्रेस के कोटे के मंत्रियों के नाम सामने नहीं आ रहे हैं। सिर्फ अटकलें लग रही हैं। अटकलें तो यह है कि इस बार बादल पत्रलेख और रामेश्वर उरांव मंत्रियों की सूची से बाहर हो सकते हैं। देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस बन्ना गुप्ता को रिपीट करने पर क्या विचार कर रही है। कांग्रेस से कुछ नये नामों की भी चर्चा हो रही है। इन नामों में मांडर की विधायक नेहा शिल्पी, राजेश कच्छप और जयमंगल सिंह के नाम की भी चर्चा है। हालांकि कांग्रेस के कोटे से मंत्रियों के नामों को लेकर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने फिलहाल चुप्पी साध रखी है। उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण तक इन्तजार करें।

न्यूज डेस्क/समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें:  Jharkhand: हेमंत सोरेन ने व्हाट्सऐप चैट किया स्वीकार, दस्तावेज पर हस्ताक्षर से इनकार

Jharkhand Cabinet

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *