Jharkhand: सरयू राय की पार्टी को रांची में मिला ‘गैस सिलेंडर’, इसकी आंच जमशेदपुर में झेल चुके हैं रघुवर

Jharkhand: Saryu Rai's party found 'gas cylinder' in Ranchi

दिग्गज राजनीतिज्ञ सरयू राय की पार्टी भारतीय जनतंत्र मोर्चा को रांची लोकसभा चुनाव के लिए वही चुनाव चिह्न मिला है जिससे सहारे उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को जमशेदपुर में चित किया था। ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी ने गुरुवार को भारतीय जनतंत्र मोर्चा के प्रत्याशी धर्मेंद्र तिवारी को रांची लोकसभा से चुनाव लड़ने के लिए ‘गैस सिलिंड’ चुनाव चिह्न आवंटित किया है। ईवीएम में ‘गैस सिलेंडर’ का निशान पांचवें नंबर पर है।

इसके पूर्व भारतीय जनतंत्र मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष और रांची लोकसभा से प्रत्याशी धर्मेंद्र तिवारी ने गुरुवार को कहा कि कृषि क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने की बजाय साल में 6000 रुपए किसान सम्मान निधि के नाम पर देकर केंद्र सरकार ने मूलत किसानों को छला ही है। अभी जरूरत इस बात की थी कि किसानों को अपने खेत में बहु उपज के विषय में विस्तृत जानकारी, ट्रेनिंग और मार्केटिंग के गुर सिखाए जाते ताकि किसानों को उनकी उपज का बढ़िया मेहनताना मिलता।

अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान उन्होंने कहा कि देश भर के किसान खुदकुशी कर रहे हैं क्योंकि उन पर भारी कर्ज है। किसानों को कर्ज के जाल से निकालने के केंद्र के स्तर पर जो होना चाहिए था, वो नहीं हुआ।

तिवारी ने कहा कि किसानों को अभी भी इस बात की मुकम्मल जानकारी नहीं है कि सब्सिडी क्या है, किन फसलों पर दी जा रही है और कितनी दी जा रही है। सिर्फ अखबारों में विज्ञापन देने भर से किसान इसे नहीं समझ सकेंगे। इसके लिए ईमानदार टीम भेजनी होगी जो किसानों को सारी बातें समझा सकें।

धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि कृषि क्षेत्र को अब रोजगार से जोड़ने का वक्त आ गया है। कृषि उपकरण के साथ साथ बीज, पौधे और फसल को खेत से मार्केट की तर्ज पर ले जाने की व्यवस्था करनी होगी। नकदी फसलों की खेती के लिए किसानों को बड़े लोन देने की जरूरत है। तभी झारखंड और देश के किसान फायदे वाली खेती कर सकेंगे। इसके पूर्व आज तिवारी ने गाड़ीगांव, चुटिया, टाटीसिलवे, बेदवाड़ी समेत अन्य स्थानों पर जनसंपर्क किया|

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: जमीन घोटाले के आरोपी विष्णु अग्रवाल की तस्वीर केन्द्रीय वित्तमंत्री के साथ वायरल, झामुमो ने बोला जमकर हमला

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *