Jharkhand: ED के समन की बार-बार अवहेलना हेमंत सोरेन को पड़ेगी भारी, कोर्ट ने उल्लंघन की बात मानी

Jharkhand: Repeated disregard of ED summons will cost heavily to Hemant Soren

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को 10 समय जारी किये थे। इनमें से अधिकांश समन नजरअंदाज किये जाने के बाद 10वें समन में पूछताछ के बार हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तारी के बाद जमीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन की मुश्किलें तो बढ़ी हुई हैं ही, अब उनकी मुश्किल और बढ़ने वाली है। दरअसल हेमंत सोरेन का ईडी के समन को बार-बार नजरअंदाज करना भारी पड़ने वाला है। ईडी की ओर से दर्ज करवाई गई शिकायतवाद में भी कहा गया है कि उसके बार-बार समन देने के बाद भी हेमंत सोरेन ने उस आदेश का अनुपालन नहीं किया। ईडी ने 19 फरवरी को शिकायतवाद दर्ज कराई थी।

इधर, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी द्वारा दर्ज शिकायत वाद (कंप्लेन केस) पर रांची सिविल कोर्ट के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने अपना फैसला सुनाया है। अपने फैसले में कोर्ट ने प्रथम द्रष्टया यह माना है कि हेमंत सोरेन ने  ईडी के समन का उल्लंघन किया है। बता दें कि 28 फरवरी को दोनों पक्षों की ओर से बहस पूरी सुनने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा था। यहां यह भी बता दें कि ईडी ने हेमंत सोरेन को कुल 10 समन जारी किये थे, जिसमें सिर्फ दो समन पर वह पेश हुए थे वह भी अपनी शर्तों पर। अब अदालत इस मामले में 3 अप्रैल को सुनवाई करेगा।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: कांग्रेस कोटे के चारों मंत्री गये दिल्ली, अब इनकी सुनेगा आलाकमान!

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *