झारखंड की राजनीति को लेकर गोड्डा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने फिर X पर एक धमाका किया है। इस बार भी उन्होंने राज्य की सत्ताधारी पार्टी झामुमो को आड़े हाथों लिया है। इस पोस्ट में तो उन्होंने झामुमो पार्टी को यह कहते हुए कटघरे में खड़ा कर दिया कि मुख्यमंत्रियों को हटाना उसकी पुरानी परम्परा है। गोड्डा सांसद का कहना है कि झारखंड में आज जो हो रहा है वह झामुमो पहले भी कर चुका है। अब दूसरी बार वह ऐसा करने जा रहा है।
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने X पर अपने पोस्ट में लिखा-
मधु कोड़ा जी के बाद मुख्यमंत्री@ChampaiSoren जी कोल्हान के दूसरे नेता होंगे जिनको सोरेन परिवार यानि हेमंत सोरेन जी ने बेइज्जत करने का फ़ैसला किया है, मधु कोड़ा को हटाकर गुरू जी मुख्यमंत्री बने और मधु कोड़ा को जेल भेजा,अब चम्पाई सोरेन जी को हटाकर कल्पना सोरेन जी को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा? चाईबासा की लोकसभा उम्मीदवार बिना मुख्यमंत्री के जानकारी के घोषणा हो चुकी, कारण चाईबासा हार का बहाना मुख्यमंत्री जी को हटाने के लिये काफ़ी है। सूचना के अनुसार नाराज़ आंदोलनकारी मुख्यमंत्री अब चार दिन अपने विधानसभा क्षेत्र में ही रहेंगे। घोर अनर्थ
मधु कोड़ा जी के बाद मुख्यमंत्री @ChampaiSoren जी कोल्हान के दूसरे नेता होंगे जिनको सोरेन परिवार यानि हेमंत सोरेन जी ने बेइज्जत करने का फ़ैसला किया है,मधु कोड़ा को हटाकर गुरू जी मुख्यमंत्री बने और मधु कोड़ा को जेल भेजा,अब चम्पाई सोरेन जी को हटाकर कल्पना सोरेन जी को मुख्यमंत्री…
— Dr Nishikant Dubey(Modi Ka Parivar) (@nishikant_dubey) April 13, 2024
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Jharkhand: आखिर हेमंत सोरेन से जेल में मिलने क्यों पहुंच जा रहे हैं इंडी गठबंधन के नेता?