Ranchi Murder: राजधानी रांची के मेन रोड में अपराधियों ने दिन दहाड़े वारदात को अंजाम देते हुए एक व्यक्ति की हत्या कर दी है। वारदात को रांची के डेली मार्केट के निकट उर्दू लाइब्रेरी के पास अंजाम दिया गया है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि लोअर बाजार थाना क्षेत्र में उर्दू लाइब्रेरी के पास अपराधियों ने पिस्टल लहराते हुए फायरिंग की। इस घटना में एक व्यक्ति को गोली लग गयी। गोलीबारी में घायल हुए व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषिक कर दिया। सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गयी है।
बताया जा रहा है कि अपनी पत्नी के साथ खरीदारी करने के लिए व्यक्ति मेन रोड आया हुआ था। उसी सयम दो बाइक पर सवार बदमाशों ने दुस्साहस दिखाते हुए उस युवक को गोली मार दी। व्यक्ति की पहचान चर्च रोड निवासी छोटू के रूप में हुई है। युवक अपनी पत्नी पूजा के साथ होली का खरीदारी करने आया था। अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि अपराधियों ने व्यक्ति को मारने के लिए इस घटना को अंजाम दिया है फिर व्यक्ति वारदात का शिकार हो गया है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: होलिका दहन और होली खेलने को लेकर ना हों कन्फ्यूज, काशी पंचांग में है सब है क्लीयर!
Ranchi Murder