Jharkhand IAS Transfer: झारखंड में 7 IAS अधिकारियों का तबादला, वंदना दादेल को मिला अतिरिक्त प्रभार, कई जिलों के DC भी बदले

jharkhand ias transfer

Jharkhand IAS Transfer: राज्य सरकार ने सात आइएएस अफसरों का तबादला कर दिया है. कार्मिक, प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग विभाग ने इससे संबंधित नोटिफिकेशन भी जारी कर दी है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, वन विभाग की प्रधान सचिव वंदना दादेल को एक बार फिर प्रधान सचिव के अलावा मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग का आतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. वहीं कुमुद सहाय को जामताड़ा और घोलप रमेश गोरख को चतरा डीसी बनाया गया है.

प्रमंडलीय आयुक्त (कोल्हान प्रमण्डल, चाईबासा) के पद पर पदस्थापित मनोज कुमार को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक सचिव (महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग) के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है। प्रधान सचिव (वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग) के पद पर पदस्थापित श्रीमती वंदना दादेल अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ प्रधान सचिव (मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग) के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगी।

अपर सचिव (स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग) के पद पर पदस्थापित श्रीमती कुमुद सहाय को स्थानान्तरित करते हुए अगले आदेश तक जामताड़ा जिले का जिला दंडाधिकारी एवं उपायुक्त नियुक्त किया गया है।

चतरा उपायुक्त के पद पर पदस्थापित अबु इमरान को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक प्रबंध निदेशक (झारखंड मेडिकल एण्ड हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एंड प्रोक्योरमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड) के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है। इमरान अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ कार्यपालक निदेशक (झारखंड राज्य आरोग्य सोसाइटी) के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।

जामताड़ा उपायुक्त के पद पर पदस्थापित शशि भूषण मेहरा को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक अपर सचिव (वित्त विभाग) के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है।

संयुक्त सचिव (वित्त विभाग) के पद पर पदस्थापित घोलप रमेश गोरख को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक चतरा जिले का जिला दंडाधिकारी एवं उपायुक्त नियुक्त किया गया है।

पशुपालन निदेशक के पद पर पदस्थापित आदित्य रंजन को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक राज्य परियोजना निदेशक (झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद् (सर्व शिक्षा अभियान) के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है। रंजन अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ निदेशक (मध्याहन भोजन प्राधिकार और निदेशक, झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद) के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।

राज्य परियोजना निदेशक (झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद् (सर्व शिक्षा अभियान) के पद पर पदस्थापित श्रीमती किरण कुमारी पासी (अतिरिक्त प्रभार-निदेशक, मध्याहन भोजन प्राधिकार और निदेशक, झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद) को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक निदेशक (पशुपालन) के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है।

इसे भी पढें: JSSC Paper Leak मामले में बिहार से 2 लोग गिरफ्तार, पुलिस ने मोबाइल भी किया बरामद

Jharkhand IAS Transfer