Jharkhand: हेमंत सोरेन याचिका पर सुप्रीम कोर्ट कल होगी फिर सुनवाई

Jharkhand: Hemant Soren's petition will be heard again in Supreme Court tomorrow

झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को सुनवाई हुई सुनवाई बुथवार को भी रहेगी। हेमंत सोरेन की याचिका पर दोनों पक्षों की ओर से दलीलें पेश की गयीं। करीब एक घंटे की सुनवाई के बाद सुप्रीम ने कहा कि इस पर बुधवार को भी सुनवाई जारी रहेगी।

बता दें कि सबकी निगाहें इस बात पर लगी हुई हैं कि जिस प्रकार चुनाव प्रचार के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को अग्रिम जमानत मिली थी, क्या उसी प्रकार हेमंत सोरेन भी जेल से बाहर आयेंगे। हेमंत सोरेन ने चुनाव प्रकार के लिए जमानत दिये जाने के साथ अपनी गिरफ्तारी को सही ठहराने के झारखंड हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।

पिछली सुनावाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने जवाब दाखिल करने के लिए ईडी की समय दिये जाने की मांग को स्वीकार करते हुए 20 मई तक जवाब दाखिल करने का आदेश दिया था। इसके साथ ही सुनवाई की अगली तारीख 21 मई यानी आज की तारीख वेकेशन बेंच में सुनवाई के लिए निर्धारित की थी। बता दें कि जमीन खरीद-बिक्री के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने 31 जनवरी को हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्होंने पीएमएलए कोर्ट से लेकर हाई कोर्ट तक कई याचिकाएं दाखिल कीं, लेकिन अब तक उन्हें राहत नहीं मिली है। ईडी कोर्ट ने भी हेमंत सोरेन की नियमित जमानत याचिका खारिज कर दी है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: IPL 2024: प्लेऑफ का पहला KKR-SRH मुकाबला आज, दोनों के हाथ में हैं लड्डू