बरसात आने पर क्या होगा, नियम नहीं है स्पष्ट
IPL 2024 के लीग चरण की समाप्ति के बाद मंगलवार को कोलकाता नाईट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच पहला प्लेऑफ मुकाबला होने जा रहा है। यह मुकाबला अहमबाद के नरेन्द्र मोदी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जायेगा। केकेआर और सनराइजर्स के बीच यह पहला क्वालिफायर मुकाबला है। चूंकि दोनों टीमें लीग के पॉइंट टेबल में नम्बर एक और नम्बर दो की टीमें हैं इसलिए दोनों के हाथ में लड्डू है। कहने का मतलब जो भी टीम हारेगी उसके पास फाइनल में पहुंचने का एक और मौका रहेगा। जो टीम जीतेगी सीधे फाइनल में प्रवेश कर जायेगी।
जहां तक दोनों टीमों की जीत की सम्भावनाओं का सवाल है तो अब तक के प्रदर्शन के हिसाब से केकेआर ज्यादा मजबूत लग रही है। लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद ने जिस तरह से अप तक दूसरी टीमों को चौंकाया है, मैच का कुछ भी परिणाम हो सकता है। केकेआर टूर्नामेंट के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम है, इसलिए उसके सामने पहला लक्ष्य अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए इस सीजन के फाइनल में जगह बनाना है। सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई करने वाली तीसरी टीम है, लेकिन फाइनल टेबल में वह दूसरे नम्बर पर पहुंच गयी।
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने अब तक कुल 26 मैच खेले हैं। जिनमें सनराइजर्स हैदराबाद ने नौ मैच जीते हैं, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स ने 17 मैच जीते हैं। इस लिहाज से भी कोलकाता का पलड़ा मैच पर भारी है।
मैच में अगर बारिश आ जाये तो क्या होगा?
क्रिकेट फैंस के मन में एक सवाल यह भी है कि अगर प्लेऑफ या फिर फाइनल मैच में बारिश आ जाये तो क्या होगा। तो यहां यह बता दें कि इसके लेकर कोई नियम अभी तक स्पष्ट नहीं किया गया है। अभी इतनी ही जानकारी है कि बारिश की स्थिति नॉकआउट स्टेज पर मैच खत्म करने के लिए अतिरिक्त समय दिया जायेगा। जिस तरह से लीग राउंड में मैच समाप्त करने और मिनिमम ओवर्स के मैच के लिए एक घंटे का अतिरिक्त समय दिया गया, नॉक आउट राउंड में यह समय अब दो घंटे का होगा।
इसके अलावा मैच नहीं हो पाने की स्थिति में नॉकआउट चरण में पॉइंट टेबल में जो टीम बेहतर स्थिति में है, उसका लाभ मिलेगा। मान लें कि आज के मैच में बारिश आ जाती है और मैच रद्द करना पड़ा इस स्थिति में केकेआर के सनराइजर्स से बेहतर पाइंट रहने का लाभ मिलेगा। उसी तरह राजस्थान रॉयल और बेंगलुरु के एलिमिनेटर मैच में होगा। और आगे के मैचों में भी ऐसा ही होगा।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Jharkhand: कल्पना या अन्नपूर्णा – गांडेय का 68.26% मतदान किसको पहुंचायेगा नुकसान!