Jharkhand: हेमंत सोरेन ने तीसरी बार सम्भाली झारखंड की कमान, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने दिलायी शपथ
हेमंत सोरेन ने तीसरी बार झारखंड की कमान सम्भाल ली है। राजभवन के बिरसा मंडल में झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने हेमंत सोरेन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी। हेमंत सोरेन ने अकेले ही शपथ ली है। उनके साथ किसी अन्य मंत्री ने शपथ नहीं ली है। मंत्रियों का शपथ-ग्रहण बाद में होगा। हेमंत सोरेन ने वर्तमान पांचवीं विधानसभा में दूसरी बार सीएम पद की शपथ ली है। हेमंत सोरेन ने पांच महीने बाद फिर से झारखंड की कमान सम्भाल ली है।
शपथ ग्रहण के दौरान झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन, मां रूपी सोरेन, विधायक पत्नी कल्पना सोरेन, पूर्व सांसद सुबोध कांत साहय, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री हफीजुल हसन, मंत्री बादल पत्रलेख, झामुमो महासचिव विनोद पांडेय, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, विधायक बेबी देवी, इरफान अंसारी समेत कई अन्य विशिष्ठ नेता उपस्थित थे।
शपथ ग्रहण समाप्त होने के बाद राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन शिबू सोरेन के पास गये और उन्होंने उनका अभिनन्दन किया।
हेमंत सोरेन ने कब-कब ली सीएम पद की शपथ
हेमंत सोरेन पहली बार तीसरी विधानसभा में 13 जुलाई, 2013 में झारखंड के मुख्यमंत्री बने थे। तीसरी विधानसभा में शिबू सोरेन, अर्जुन मुंडा के बाद हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। हेमंत ने दूसरी बार पांचवीं विधानसभा में 29 दिसम्बर, 2019 को झारखंड की कमान सम्भाली थी। तीसरी बार पांचवीं विधानसभा में ही हेमंत सोरेन ने आज यानी 4 जुलाई, 2024 को एक बार फिर सीएम पद की शपथ ली है। बता दें कि हेमंत सोरेन रघुवर दास के बाद दूसरे ऐसे सीएम हैं जो 4 साल से ज्यादा सरकार चला चुके हैं।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Jharkhand: सीएम पद की शपथ लेने से पहले हेमंत सोरेन ने लिया माता-पिता का आशीर्वाद