‘मैं हाथ जोड़ता हूं, कहिए तो पैर भी छू लूं…,’ CM नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव से कही यह बात?

बिहार के मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) आए दिन अपने बोलने के अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन इस बार कारण कुछ और है. दरअसल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बुधवार को पटना में राजस्व भूमि सुधार विभाग के एक कार्यक्रम में अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटने के दौरान मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा को  निर्देश देते हुए कहा कि जमीन के सर्वेक्षण का काम जुलाई 2025 तक पूरा कर लिया जाए। उन्होंने (Nitish Kumar) उनसे कहा, ‘हाथ जोड़कर कह रहा हूं जमीन सर्वेक्षण का काम जल्द पूरा करेंगे। पैर पकड़ने को कहेंगे तो आपके पैर भी पकड़ लूंगा, लेकिन जुलाई 2025 तक काम को पूरा करा लें।’ वैसे तो उन्होंने यह बात मजाकिया लहजे में कही, लेकिन इसके पीछे जमीन सर्वेक्षण के काम को जल्द पूरा करने को लेकर गंभीरता नजर आई है। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(Nitish Kumar) ने सख्त लहजे में कहा है कि जुलाई 2025 तक जमीन सर्वेक्षण का काम पूरा कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि काम जल्द खत्म होगा तो लोगों को बता सकेंगे कि काम हुआ है।

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

ये भी पढ़ें : Jharkhand: सीएम पद की शपथ लेने से पहले हेमंत सोरेन ने लिया माता-पिता का आशीर्वाद

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *