Jharkhand में ED की ताबड़तोड़ Raid, आखिर क्यों CM Hemant के करीबियों पर बढ़ रही ED की दबिश ?

jharkhand ed raid

Jharkhand ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय ने रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबियों पर बड़ा एक्शन लिया है। रांची में रोशन नाम के व्यक्ति के घर और दफ्तर पर ईडी की छापेमारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि जहां-जहां ईडी छापेमारी कर रही है, वे सभी सीएम हेमंत सोरेन के करीबी हैं। इनका नाम करीब 1000 करोड़ रुपए के अवैध खनन घोटाले से जुड़ा हुआ है। झारखंड के अलावा यह छापेमारी राजस्थान और पश्चिम बंगाल के ठिकानों पर भी एक साथ की जा रही है।

किसके यहां पड़ा ईडी का छापा

इन-इन लोगों के घर पर चल रही है छापेमारी अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू ( मीडिया सलाहकार, सीएम हेमंत सोरेन ), आईएएस रामनिवास यादव ( उपायुक्त, साहेबगंज व राजस्थान स्थित आवास), आर्किटेक्ट विनोद कुमार, खोड़निया ब्रदर्स ( साहेबगंज ), पप्पू यादव ( देवघर ), डीएसपी राजेन्द्र दूबे ( हज़ारीबाग और अन्य जगह ) अभय सरावगी ( कोलकाता ) और अवधेश कुमार .

अवैध खनन से जुड़ा है मामला

जानकारी के अनुसार यह छापेमारी करीब 1000 करोड़ रुपए के अवैध खनन से जुड़ा हुआ है। अवैध खनन मामले में ही इन सभी लोगों का नाम सामने आया है। कुछ दिन पहले ही प्रकाश यादव नाम के व्यक्ति ने कुछ आरोपियों पर सनसनीखेज आरोप मढ़े थे। बताया था अवैध पत्थर खनन का विरोध करने वालों पर झूठे केस दर्ज किए जाते हैं। झारखंड की राजनीति में अवैध खनन का मामला इन काफी सुर्खियों मे चल रहा है।

कई आरोपी जा चुके हैं जेल

झारखंड में अवैध खनन के मामले में पहले भी कई लोग जेल जा चुके हैं। मामले में बरहेट विधायक पंकज मिश्रा, नेताओं के चेहते प्रेम प्रकाश, दाहू यादव का बेटा राहुल यादव, केके साहा, भगवान भगत और टिंकल भगत जेल में बंद हैं। दाहू यादव फरार चल रहे हैं जबकि बच्चू यादव और पशुपति यादव का जमानत मिल चुकी है।

इसे भी पढें: CM Hemant Soren के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ ​​पिंटू के आवास पर ED की छापेमारी

इसे भी पढें: मुख्यमंत्री के करीबी Vinod Singh के कई ठिकानों पर ED की छापेमारी

Jharkhand ED Raid

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *