Jharkhand ED News: लैंड स्कैम में ईडी रांची के कांके रोड में कर रही छापेमारी, शेखर कुशवाहा से जुड़ा है मामला

Jharkhand: ED is conducting raids in Ranchi's Kanke Road in land scam

Jharkhand ED News: रांची के जमीन कारोबारी शेखर कुशवाहा के जमीन से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने जमीन घोटालों से जुड़े मामले में रांची के कांके रोड स्थित ठिकाने पर छापेमारी शुरू की है। ईडी कांके रोड के चांदनी चौक स्थित एस्टर अपार्टमेंट में छापेमारी कर रही है। ईडी का यह छापा कमलेश कुमार नामक जमीन कारोबारी के यहां हो रहा है। बता दें कि रांची में हुए जमीन घोटालों में शेखर कुशवाहा को ईडी ने गिरफ्तार किया है और उससे लगातार पूछताछ कर भी रही है। इसी पूछताछ के क्रम में मिली जानकारियों के आधार पर ही ईडी ने ताजा छापेमारी की है। बता दें कि सुनवाई के क्रम में ईडी ने कोर्ट को बताया है कि आदिवासी जमीन को जनरल बनाकर बेचने के गोरखधंधा करने के खेल में कुशवाहा शामिल हैं।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Bihar: ससुराल में 2 महीने से रह रहे दामाद की पीट-पीटकर हत्या, झाड़ियों में फेंका शव बरामद (VIDEO)