पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाने के मामले में झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति (जेबीकेएसएस) के अध्यक्ष जयराम महतो की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी हो गयी। कोर्ट ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है। अपर न्यायायुक्त अमित शेखर की कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई पूरी कर फैसले के लिए 18 जून की तिथि निर्धारित की है।
बता दें कि जयराम महतो के खिलाफ पुलिस ने रांची के नगड़ी थाना में कांड संख्या 48/2022 के तहत वारंट जारी किया था। पुलिस जब जयराम महतो को गिरफ्तार करने पहुंची थी तब वह जनसभा के बहाने वे फरार हो गए थे।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: फिर बजी चुनाव की डुगडुगी, विधानसभा की 13 सीटों पर 10 जुलाई को उपचुनाव, 13 जुलाई को रिजल्ट