Jharkhand: ढुल्लू के नामांकन में धनबाद में आचार संहिता हुई ढुलमुल, बच्चे, एंबुलेंस, प्रशासन सब परेशान

Jharkhand: Code of conduct relaxed in Dhanbad in Dhullu's nomination

धनबाद में मंगलवार को बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो के नामांकन के समय शहर की व्यवस्था पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गयी। हजारों की संख्या में पहुंचे ढुल्लू महतो के समर्थकों के कारण शहर की सड़कें और गलिया पूरी तरह जाम हो गयीं। हजारों की संख्या में पहुंचे भाजपा समर्थक के आगे प्रशासन पूरी तरह से लाचार नजर आया। इसका खमियाजा स्कूली बच्चों, मरीजों को ले जा रहे एम्बुलेंस तक भुगना पड़ा। यानी ढुल्लू महतो के एक नामांकन के कारण आदर्श आचार संहिता तार-तार होती नजर आयी। बता दें कि नामांकन के समय गांड़ियों की संख्या निर्धारित है, लेकिन नामांकन के वक्त कहीं ज्यादा गाड़ियां नजर आयीं। शहर में मची इस अफरा-तफरी के कारण स्कूलों के बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई बच्चे पैदल घर जाते दिखे।

 

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने धनबाद से किया नामांकन, जनसभा में चम्पाई सोरेन मौजूद

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *