कोल इंडिया सामाजिक क्षेत्रों के कामों और शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य करती रहती है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए कोल इंडिया झारखंड के 11 जिलो में शिक्षा के डिजिटलीकरण का काम करने जा रही है। कोल इंडिया लिमिटेड अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) के अंतर्गत अपने खनन कमांड क्षेत्रों के निवासियों के लिए यह योजना ला रही है। आईसीटी यानी सूचना और संचार प्रौद्योगिकी आधारित शिक्षा के मद्देनजर कोल इंडिया ने 3 जनवरी, 2024 को नई दिल्ली में ‘झारखंड के 11 जिलों में शिक्षा को डिजिटल बनाने’ के लिए एडसीआईएल (इंडिया) लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है। समझौते पर कोयला मंत्रालय की अपर सचिव सुश्री रूपिंदर बराड़, कोल इंडिया के निदेशक (पी एंड आईआर) विनय रंजन, एडसीआईएल (इंडिया) लिमिटेड के सीएमडी मनोज कुमार, कोल इंडिया की सहायक कंपनियों के निदेशकों (कार्मिक), कोयला मंत्रालय और अन्य कोयला कंपनियों के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए।
परियोजना पर कोल इंडिया खर्च करेगी 27.08 करोड़
कोल इंडिया यह परियोजना तीन साल की अवधि के अन्दर झारखंड के 11 जिलों में लागू करेगी। जो उसकी तीन सहायक कंपनियों ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल), भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) और सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) का खनन क्षेत्र हैं। इस परियोजना की अनुमानित लागत 27.08 करोड़ रुपये है। इस परियोजना में जिन स्कूलों को चिह्नित किया जायेगा उनमें एक स्मार्ट कक्षा और एक आईसीटी (सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी) प्रयोगशाला स्थापित की जाएगी।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार