झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को लेकर गोड्डा सांसद डॉ Nishikant Dubey ने चुटकी ली है। बरियातू के आर्मी जमीन घोटाले पर ईडी की सोमवार की कार्रवाई पर निशिकांत दुबे ने X पर चुटकी लेते हुए कहा-
‘मैंने पहले ही कहा था कि झारखंड सरकार का महाधिवक्ता मेरे झारखंड के आन बान और शान वीर शिबू सोरेन जी के बेटे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को भगौड़ा घोषित कर देगा ।आज मेरी बात सही साबित होती दिख रही है ।मीडिया के ख़बरों के अनुसार या तो हेमंत सोरेन जी भाग गए दिल्ली से या तो बीमार हो गए या तो अपहरण हो गया,झारखंड के राज्यपाल@CPRGuv जी को उनके सुरक्षा अधिकारी को बर्खास्त करना चाहिए ।झारखंड का नाक कट गया’
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ करने के लिए दिल्ली स्थित उनके सीएम आवास पर पहुंचा है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: नम्बर 1 नहीं रहे एलन मस्क, अमीरों की दुनिया पर अब बर्नार्ड अरनॉल्ट का राज, अम्बानी 11वें, अडाणी 16 नम्बर पर