Jharkhand Board 2024: आज से Jharkhand Board की 10वीं और 12वीं की परीक्षा शुरू, बोर्ड और विद्यार्थियों की तैयारी पूरी

Jharkhand Board 2024

Jharkhand Board 2024: रांची सहित पूरे झारखंड में मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो गई है. 6 फरवरी से 26 फरवरी तक परीक्षा चलेगी रांची के परीक्षा केदो में परीक्षार्थी अपने अभिभावक के साथ पहुंचे कई परीक्षार्थियों को उनकी मां ने परीक्षा केंद्र में जाने से पहले उन्हें चुमकर अंदर भेजा. कई परीक्षार्थी अपने अभिभावकों से आशीर्वाद ले रहे थे.

आपको बता दें झारखंड में  सात लाख 66 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. वहीं मैट्रिक के लिए 1238 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, इंटर में 740 परीक्षा केंद्र पूरे झारखंड में बनाए गए हैं. मैट्रिक में 4 लाख 21 678 पंचायती शामिल हो रहे हैं जबकि इंटरमीडिएट में 384 822 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं.

रांची में 100 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं

मैट्रिक में रांची से 35, 278 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. इंटरमीडिएट में रांची में 41,326, परिक्रती के लिए 57 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

ये भी पढ़ें: मौसम का बिगड़ा मिजाज़, पहाड़ों पर बर्फबारी… रिमझिम बारिश ने एक बार फिर बढ़ाई ठंड

Jharkhand Board 2024