राजधानी रांची के बरियातू स्थित चेशायर होम रोड के जमीन फर्जीवाड़ा मामले में जेल में बंद रांची के पूर्व डीसी और निलंबित आईएएस छवि रंजन की जमानत याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद 19 अप्रैल की अगली तारीख मुकर्रर कर दी है। दरअसल, शुक्रवार को छवि रंजन की याचिका पर सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए समय का आग्रह किया गया, जिसे हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद ने स्वीकार कर लिया। इसलिए छवि रंजन की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी नहीं हो सकी। अब अगली सुनवाई 19 अप्रैल को होगी।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Jharkhand: आय से अधिक सम्पत्ति मामले में बीरेन्द्र राम और पिता-पत्नी को HC से नहीं मिली जमानत