Jharkhand: रांची के लाल अनिकेत सर्राफ ने नेशनल गेम्स में कर दिया कमाल, जीता बैडमिंटन में रजत पदक

Jharkhand: Aniket of Ranchi won badminton silver in National Games

अनिकेत सर्राफ को मारवाड़ी समाज ने दी बधाई, 21 जनवरी जिला अधिवेशन में सम्मान

सामाजिक कार्यकर्ता सह व्यवसायी संजय सर्राफ के सुपुत्र अनिकेत सर्राफ दिल्ली में आयोजित डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता मे अंडर-14 बैडमिंटन प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतने पर रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन, अग्रवाल सभा एवं मारवाड़ी सहायक समिति के सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए अनिकेत सर्राफ एवं उनके पूरे परिवार को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया एवं मारवाड़ी सहायक समिति के अध्यक्ष मनोज चौधरी ने अनिकेत सर्राफ को बधाई देते हुए कहा है यह समाज के लिए गौरव की बात है कि हमारे समाज के होनहार उभरता बैडमिंटन खिलाड़ी अनिकेत समाज एवं झारखंड का नाम पूरे देश में गौरवान्वित की है। हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। उन्होंने कहा कि अनिकेत ने जमशेदपुर में आयोजित क्लस्टर स्पोर्ट्स जोन प्रतियोगिता मे गोल्ड मेडल जीता, तथा धनबाद मे आयोजित झारखंड राज्य स्तरीय स्पोर्ट्स प्रतियोगिता मे गोल्ड मेडल जीतकर नेशनल गेम्स खेलने के लिए चयनित हुआ था। अनिकेत  को बैडमिंटन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए झारखंड का सर्वश्रेष्ठ प्लेयर का अवार्ड भी मिला है। वह आगे भी बेहतर प्रदर्शन कर नाम रोशन करेगा।

रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल ने कहा कि अनिकेत सर्राफ कि इस शानदार उपलब्धि के लिए 21 जनवरी को अग्रसेन भवन मे आयोजित मारवाड़ी सम्मेलन के जिला अधिवेशन मे अनिकेत सर्राफ को सम्मानित किया जाएगा।

इन्होंने ने दी बधाई

बधाई देने वालों में ललित कुमार पोद्दार, कमल केडिया, विनोद कुमार जैन, पवन शर्मा, कौशल राजगढ़िया, सज्जन पाड़िया, प्रमोद अग्रवाल,  पवन पोद्दार, रमन बोडा, अशोक नारसरिया, अनिल अग्रवाल, प्रेम मित्तल, मनोज बजाज,कमल जैन, किशोर मंत्री, अशोक पुरोहित, अजय डीडवानिया, राम बांगड़, राजेश भरतिया, विजय कुमार खोवाल,रमाशंकर बगड़िया, प्रमोद सारस्वत,मनीष लोधा, सुनील पोद्दार,अमित कुमार चौधरी,अशोक लाठ,अजय खेतान,कमल खेतावत,निर्मल कुमार बुधिया, नारायण विजयवर्गीय, किशन अग्रवाल, अजय बजाज, नरेश बंका, सुभाष पटवारी, रतन मोर, पुरुषोत्तम विजयवर्गीय, सुनील केडिया, राजकुमार मित्तल, किशन पोद्दार, मनोज रूईया, मुकेश काबरा, रोहित पोद्दार,भरत बगड़िया, प्रमोद बगड़िया, प्रकाश नाहटा, ललित पोद्दार, विकास अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, आदि शामिल है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: चारों पीठों के शंकराचार्य नहीं जायेंगे श्रीराम प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में, क्या है वजह- उपेक्षा, मोदी या कुछ और…

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *