Jamtara Viral Video: झामुमो के विजय जुलूस में नाचते दिखे थाना प्रभारी, डांस करने का VIDEO VIRAL

Jamtara Viral Video

Jamtara Viral Video: राजनीतिक पार्टी के जीत के जश्न में नाचना पार्टी कार्यकर्ताओं को उत्साह देता है. लेकिन जब जीत का जश्न पुलिस वाले मानने लगे तो सवाल खड़ा होना लाजमी है. इस वीडियो में डांस कर रहे पुलिस पदाधिकारी जामताड़ा जिले के कुण्डहित के थाना प्रभारी सुरेश दुबे बताए जा रहे हैं, जो झामुमो के विजय जूलूस में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जम कर डांस करते नजर आ रहे हैं. यहां इनकी जिम्मेदारी जूलूस के दौरान लॉ एण्ड ऑर्डर संभालने की थी. लेकिन दरोगा जी डीजे की धुन पर इतना मस्त हो गए कि यहां इनका अपना ही आर्डर डी-आर्डर हो गया. हालांकि समाचार प्लस इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता लेकिन किसी राजनीतिक जुलूस में पुलिस का यूं डांस करना कई सवाल खड़ी करता है.

Jamtara Viral Video