बोकारो में जनसभा करने के बाद अपनी गिरफ्तारी देने वाले थे जयराम महतो, पुलिस को चकमा देकर हुए फरार, पुलिस कर रही तलाश

झारखंड में 1932 के खतियान को आधार बनाकर स्थानीय नीति की वकालत करने वाले जयराम महतो ने आज अपनी शक्ति दिखा दी। खतीयानी आंदोलन के जरिए जयराम महतो ने पूरे झारखंड में अपना नाम और अपनी पहचान बनाई है और इसी पहचान के आधार पर उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की थी अपनी एक जेकेबीएसएस नई पार्टी बनाकर जयराम महतो ने न केवल गिरिडीह से अपनी उम्मीदवारी घोषित की बल्कि कई लोकसभा क्षेत्र से अपने प्रत्याशियों को उतारा है। जयराम महतो को रांची के एक मामले में कोट के वारंट पर रांची पुलिस गिरफ्तार करने के लिए पहुंची थी ।

यह मामला था झारखंड विधानसभा के घेराव को लेकर जुड़ा हुआ है और 2022 के इस मामले में जो नगरी थाना का है कोर्ट ने गिरफ्तारी बारंट जारी किया है। इसी आधार पर जयराम महतो को गिरफ्तार करने के लिए रांची पुलिस की एक विशेष टीम बोकारो पहुंची हुई थी। जयराम महतो ने आज अपना नामांकन का पर्चा गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र की निर्वाची पदाधिकारी सह बोकारो के उपायुक्त विजया जाधव के समक्ष दाखिल किया। जयराम महतो के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी आए हुए थे।

जयराम महतो झारखंड में अब किसी परिचय का मोहताज नहीं है विभिन्न राजनीतिक दलों के लिए जयराम महतो को समर्थन मिल रहा है जन समर्थन खतरे की घंटी है। नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद जयराम महतो को गिरफ्तार करने की कोशिश की गई लेकिन इसकी भनक उनके समर्थकों को लग गई और फिर समर्थकों ने हंगामा कर दिया समाहरणालय को घेर कर नारेबाजी शुरू कर दी। स्थिति की नजाकत को देखते हुए जयराम महतो को फिलहाल सभा करने के लिए छोड़ दिया गया है। लेकिन पुलिस ने जिस तरह से घेराबंदी की है कभी भी उनकी गिरफ्तारी संभव थी।

जयराम महतो के खिलाफ पुलिस के ऐसे एक्शन ने उनके समर्थकों में आक्रोश भर दिया है। आज जय राम महतो परंपरागत तरीके से हजारों की संख्या में भीड़ लेकर समारहरनालय पहुंचे थे। उनके साथ हाई भीड़ गिरिडीह के चुनाव नतीजे को किसी भी करवट बैठा देने का संकेत दे रही थीं। जयराम महतो चास के फुटबॉल ग्राउंड में चुनावी सभा की । चुनावी सभा में भारी संख्या में पहुंचे जहां पर जरा महत्व ने गिरिडीह के एनडीए गठबंधन के आजसू पार्टी के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी घेरते हुवे गिरिडीह के जनता के सामने खूब फिचा। गिरिडीह के जनता के सामने जयराम ने कई सवाल भी उठा है । जयराम महतो की माने तो गिरिडीह लोकसभा से जनता ने गिरिडीह सांसद बनाया चंद्र प्रकाश चौधरी को गिरिडीह की जनता का उधर करने के बजाय वह अपना उधर कर लिए। रामगढ़ में अपनी पत्नी को विधायक बना लिए कल के डेट में उनका बच्चा विधायक बनने की तैयारी करेगा। मजदूर दिवस के नामांकर करने पहुंचे जयराम महतो ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी से लेकर गिरिडीह के जनता के सामने कई सवाल खड़े किया।

वही इंडिया गठबंधन के जेएमएम के प्रत्यासी एवं टुंडी के विधायक को भी आड़े हाथों लेकर बरसे । वही धनबाद संसदीय क्षेत्र के भाजपा के प्रत्यासी एवं बाघमार के विधायक ढुल्लू महतो को भी आड़े हाथों लेकर जम कर बरसे । वही बेरमो के कांग्रेस के विधायक को भी आड़े हाथों लिया है रांची से चलकर गिरफ्तार करने बोकारो पहुंची पुलिस टीम को भी शब्दों के बाड़ से धो डाला। जयराम महतो की माने तो जिस दिन वह जीतेंगे गिरिडीह का संसदीय क्षेत्र का कायाकल्प कर देंगे उन्होंने सूरज,पारसनाथ पहाड़ और जनता की सप्त लिया ।

उनकी माने तो उनकी पार्टी गरीबों की पार्टी है उनका अपना एक साइकिल तक नहीं है सभा करने के बाद जयराम ने गिरफ्तारी देने की बात कही थी लेकिन लोगों में इतना आक्रोश था की पुलिस बल को बार-बार बैक फुट पर जाना पड़ता था। अंत में जय राम महतो पुलिस को चकमा देकर वहां से निकल गए।

रांची से पहुंची टीम और उनको गिरफ्तार करने पहुंचा पुलिस बल हाथ मलते रह गए । इस मामले पर पुलिस कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

बोकारो से रिपुसुधान पाठक की रिपोर्ट

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *