Jairam Mahato Ranchi Civil Court: जयराम महतो को रांची सिविल कोर्ट से बड़ी राहत, पीड़क कार्रवाई पर रोक

Jairam Mahato Ranchi Civil Court

Jairam Mahato Ranchi Civil Court: जयराम महतो को रांची सिविल कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने उसके खिलाफ किसी भी पीड़क कार्रवाई पर रोक लगा दी है. साथ ही रांची सिविल कोर्ट के अपर न्यायायुक्त (AJC 15) की कोर्ट ने इस केस के अनुसंधानकर्ता को कोर्ट के समक्ष डायरी प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है. अब इस मामले में कोर्ट 21 मई को सुनवाई करेगा.

ये भी पढ़ें: दूसरे दिन भी ED एक्शन में, 7 नयी जगहों पर आज फिर मारी रेड, करोड़ों हाथ लगे