Etah Jailer Viral Video: एटा के जिला कारागार में तैनात एक दारोगा के वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए। जिसमें वह जेलर पर अय्याशी, उत्पीड़न करने और छुट्टी न देने का रुंधे गले से आरोप लगा रहे हैं। कारागार में तैनात वार्डन ने सुसाइड कर लेने की बात कह रहे हैं। वीडियो में वार्डन ने ड्यूटी के दौरान जेलर प्रदीप कश्यप पर छुट्टी नहीं देने, महिलाओं के साथ अय्याशी शोषण का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं वार्डन ने जेलर पर मुस्लिम महिलाओं की डिमांड किए जाने का आरोप भी लगाया है।
राजीव कुमार नामक दारोगा वायरल वीडियो में कह रहे हैं कि आमतौर पर लोग पुलिस वालों से डरते हैं, लेकिन पुलिस वाले कितने दुखी रहते हैं, ये मैं आपको बता रहा हूं। एटा जेलर प्रदीप कश्यप ने सबकी जिंदगी खराब कर रखी है। शादी के नाम पर एक नर्स का उत्पीड़न किया। कासगंज की एक लड़की को शादी के लिए गुमराह कर रखा है। वह बंदियों के सामने जेलर द्वारा खुद की बेइज्जती की भी बात कही है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद जेल प्रशासन ने जांच शुरू कर दी। प्रथम दृष्ट्या आरोप अनर्गल बताए गए हैं।
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें :क्या है DeepSeek, जिसने दुनिया में मचा रखा है तहलका, दूसरे चैटबॉट से कितना है अलग?