चीन के नए AI मॉडल डीपसीक (DeepSeek) ने टेक बाजार समेत पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया है. इस मॉडल ने ओपनएआई के चैट मॉडल चैटजीपीटी को इतनी तगड़ी टक्कर दी है कि महज कुछ ही दिनों में चीन का एआई चैट मॉडल एप्पल प्ले स्टोर पर उपलब्ध फ्री ऐप की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गया.चीन के डीपसीक एआई ने जीपीटी जैसे एआई चैटबॉट दिग्गजों के लिए मुसीबत पैदा कर दी है. एआई आधारित कई अमेरिकी कंपनियों के शेयर में सोमवार को जबरदस्त गिरावट आई है. इससे पूरी दुनिया हैरान है.
क्या है डीपसीक
डीपसीक (DeepSeek) चीन का एक नया AI मॉडल है. इसने टेक वर्ल्ड का ध्यान अपनी ओर खींचा है. परफॉर्मेंस में इसने ChatGPT, Gemini और Claude AI को भी पीछे छोड़ दिया है. डीपसीक चीन में बना एक AI स्टार्टअप है. इसके फाउंडर लियांग वेनफेंग (Liang Wenfeng) हैं. इस स्टार्टअप ने हाल ही में अपने एआई चैटबॉट डीपसीक-R1 को रिलीज किया था. रिलीज होने के कुछ ही समय में यह पूरी दुनिया में चर्चा में आ गया. सबसे खास बात यह ओपनएआई के चैटजीपीटी को पीछे छोड़ते हुए अमेरिका में Apple के ऐप स्टोर पर सबसे ज्यादा रेटिंग वाला फ्री ऐप भी बन गया है. रॉयटर्स की एक खबर के मुताबिक डीपसीक-R1 पावर्ड इस एआई चैटबॉट को Nvidia के H800 चिप्स का उपयोग करके ट्रेन किया गया था. ऐसे में इसकी लागत 60 लाख डॉलर (करीब 52 करोड़ रुपये) से कम थी. वहीं चैटजीपीटी को बनाने में करीब 10 गुना ज्यादा रकम खर्च हुई है.
Apple स्टोर पर सबसे अधिक डाउनलोड किया जाने वाला ऐप बना
यह काफी सस्ता है. इसका किफायती होना भी एआई मॉडल को सबसे अलग बना रहा है. 27 जनवरी तक डीपसीक अमेरिका में Apple स्टोर पर सबसे अधिक डाउनलोड किया जाने वाला ऐप बन गया. डीपसीक वी3 एक 671 बिलियन पैरामीटर एक्सपर्ट्स का मिक्स्चर है और यह ‘एडवांस रीजनिंग मॉडल’ का इस्तेमाल करता है, जो इसे ओपनएआई के 01 से बेहतर बना देता है, इसे चीन की एक रिसर्च लैब ने बनाया है. इसका मुकाबला ChatGPT, Gemini, Claude AI और मेटा AI जैसे प्लेटफॉर्म से हो रहा है. डीपसीक को OpenAI के 01 मॉडल की तुलना में 20 से 50 गुना अधिक किफायती और बेहतर माना जा रहा है. यह चैटजीपीटी और क्लाउड एआई से सात से 14 प्रतिशत बेहतर परफॉर्म करता है.
ओपनएआई के सीईओ ने माना डीपसीक का आर1 प्रभावशाली मॉडल है
जीपीटी की मूल कंपनी ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने हाल ही में डीपसीक की लोकप्रियता और बढ़ते कदम पर कहा “डीपसीक का आर1 एक प्रभावशाली मॉडल है, खासकर इस बात के लिए कि वे कीमत के हिसाब से क्या देने में सक्षम हैं.” उन्होंने कहा, “हम निश्चित रूप से बहुत बेहतर मॉडल पेश करेंगे और साथ ही एक नया प्रतियोगी होना भी वास्तव में उत्साहवर्धक है! हम कुछ रिलीज़ करेंगे.
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ मचने से हड़कंप, 17 लोगों की मौत, सभी 13 अखाड़ों का अमृत स्नान रद्द