JAC 10th Result 2024: JAC बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, 90.39 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल घोषित

JAC 10th Result 2024

JAC 10th Result 2024: झारखंड अकादमिक परिषद (JAC) ने आज यानी 19 अप्रैल को कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. छात्र जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharhand.gov.in के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बोर्ड परीक्षा के लिए उपस्थित हुए छात्र अपना रोल नंबर जैसे अपने क्रेडेंशियल दर्ज करके आसानी से रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

इस साल कक्षा 10वीं यानी मैट्रिक की परीक्षा 6 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित की गई थी. झारखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1:05 बजे तक पेन-एंड-पेपर मोड में आयोजित की गईं. इस साल 4.2 लाख से अधिक छात्र जेएसी कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए शामिल हए थे. परीक्षा राज्य भर के 1,238 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. पिछले साल जेएसी कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिशत 95.38 प्रतिशत था. सफल उम्मीदवारों में से 66.23 प्रतिशत ने प्रथम श्रेणी प्राप्त किए थे जबकि 31.05 प्रतिशत ने दूसरी श्रेणी हासिल की. वहीं 2.37 प्रतिशत छात्र तीसरी श्रेणी से पास किए थे. परीक्षा के लिए पंजीकृत छात्रों की कुल संख्या 4,33,718 थी, जिनमें से 4,27,294 छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे.

ये भी पढ़ें: मतदान केंद्र पर तैनात एक जवान का SLR राइफल हुआ चोरी, पुलिस महकमे में हड़कंप, खोजबीन जारी

JAC 10th Result 2024

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *