‘घोषणापत्र नहीं ‘जुमला पत्र’ है…,’ बीजेपी के संकल्प पत्र पर बोला JMM

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. भाजपा द्वारा जारी किए गए घोषणा पत्र के बाद जेएमएम (JMM) का पहला बयान सामने आया है. जेएमएम (JMM) ने बीजेपी के इस घोषणा पत्र को जुमलेबाजी करार दिया है. वहीं झामुमो ने कहा है कि जो पार्टी आदिवासियों के बारे में नहीं सोचती है, वह क्या विश्व जनजातीय गौरव वर्ष मनाएंगे.

घोषणापत्र में दी गई है 24 गारंटियां

बता दें कि भाजपा के घोषणापत्र में 24 गारंटियां दी गई है. जिनमें गरीब परिवारों की सेवा की गारंटी, मध्यम वर्ग को गारंटी, नारी शक्ति के सशक्तिकरण की गारंटी, युवाओं को अवसर की गारंटी, वरिष्ठ नागरिकों को वरीयता की गारंटी, किसानों को सम्मान की गारंटी, मतस्य पालकों को गारंटी, श्रमिकों को सम्मान की गारंटी, एमएसएमई, छोटे व्यपारियों के सशक्तिकरण की गारंटी, सबका साथ-सबका विकास की गारंटी, विश्वबंधु भारत की गारंटी, सुरक्षित भारत की गारंटी, समृद्ध भारत की गारंटी, देश को ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग का हब बनाने की गारंटी, विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर, ईज ऑफ लिविंग की गारंटी, विरासत भी विकास की भी गारंटी, सुशासन की गारंटी, स्वस्थ भारत की गारंटी, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की गारंटी, खेल के विकास की गारंटी, तकनीक और नवाचार की गारंटी, पर्यावरण अनुकूल भारत की गारंटी शामिल है .

 

‘हर वादा पूरा किया’

वहीं केन्द्रीय  गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ‘मुझे इस बात का हर्ष और संतोष है कि मोदी जी के नेतृत्व में हमने देशवासियों से किया गया हर वादा पूरा किया है. चाहे 2014 का संकल्प पत्र हो या 2019 का घोषणा पत्र हो, मोदी जी के नेतृत्व में हमने अपने हर संकल्प को पूरा किया है.

न्यूज़ डेस्क/समाचार प्लस, झारखंड- बिहार

ये भी पढ़ें : ‘बिजली बिल होगा जीरो, मुफ्त में राशन-गैस, लागू होगा UCC’, BJP का संकल्प पत्र जारी