BJP Ka Ghoshna Patra : ‘बिजली बिल होगा जीरो, मुफ्त में राशन-गैस, लागू होगा UCC’, BJP का संकल्प पत्र जारी

image source : social media

BJP Ka Ghoshna Patra: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. संकल्प पत्र में युवाओं, महिलाओं, किसानों और गरीबों पर ध्यान केंद्रित किया है.बीजेपी ने इस घोषणा पत्र में कई बड़े वादे किए. विकसित भारत के संकल्प और मोदी की गारंटी को  बीजेपी ने फोकस किया है   बता दें कि 2024 में बीजेपी का चुनाव प्रचार ‘मोदी की गारंटी’ के साथ चल रहा है.

बीजेपी  के घोषणा पत्र के वादे (BJP Ka Ghoshna Patra)

BJP ने घोषणा पत्र में  2047 तक भारत को विकसित देश बनाने, – 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने, – मुफ्त राशन, पानी और गैस देने, – यूनिफॉर्म सिविल कोड लाने, भारत की सभी भाषाओं में उच्च शिक्षा पर जोर देने, – कई वंदे भारत ट्रेनें चलाने, – पेट्रोल आयात को कम करने, युवाओं को रोजगार देने पर जोर देने, – नेशनल एजुकेशन पॉलिसी लागू करने,  मुफ्त राशन की योजना को अगले 5 साल लागू रखने ,- EV तकनीक बढ़ाने पर जोर देने, – 70 साल के ऊपर के सारे बुजुर्ग आयुष्मान योजना के दायरे में  रखने, और उन्हें 5 लाख तक का मुफ्त इलाज देने की बात कही है,

बिजली बिल जीरो करने पर जोर 

इसके अलावा PM आवास योजना के तहत 3 करोड़ घर और बनाए जाने, पाइप से सस्ती रसोईं गैस घर-घर पहुंचाने के लिए काम करने, बिजली बिल जीरो करने और उससे कमाई करने के लिए काम करने का वादा किया गया  है.

ट्रांसजेंडर भी आयुष्मान योजना के दायरे में आएंगे 

घोषणा पत्र में मुद्रा योजना के तहत लोन की सीमा बढ़ाकर 20 लाख रुपये करने, स्वनिधि योजना का दो तरह से विस्तार करने, . कर्ज की लिमिट 50 हजार से ज्यादा करने,और इसे गांव-गांव तक के रेहड़ी-पटरी वालों के लिए खोले जाने, – दिव्यांगों को पीएम आवास योजना में प्राथमिकता देने, ट्रांसजेंडर भी आयुष्मान योजना के दायरे में लाए जाने,  सर्वाइकल कैंसर से मुक्ति के लिए अभियान चलाने, सब्जी के उत्पादन और स्टोरेज के लिए क्लस्टर बनाए जाने, – सहकारिता से समृद्धि के रास्ते पर चलने , दलहन में आत्मनिर्भरता पर फोकस  करने,  और ग्लोबल न्यूट्रिशन हब बनाने पर जोर देने का वादा  किया गया है.

न्यूज़ डेस्क, समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

ये भी पढ़ें : हिंदू नामों से बना रखे थे फर्जी पहचान पत्र, टोपी से फंस गए बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट के आरोपी

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *