मोदी को समर्थन देना खुशी की बात, नीतीश कुमार ने विपक्ष को दिया करारा जवाब

It is a matter of joy to support Modi, Nitish gave a befitting reply to the opposition

संसद के सेन्ट्रल हाल में नरेन्द्र मोदी को गठबंधन का नेता चुना जाने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में एनडीए का समर्थन करते हुए जो कहा वह विपक्ष को उनका करारा जवाब है। नीतीश कुमार ने कहा, हमारी पार्टी नरेंद्र मोदी जी को भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन देती है। यह बहुत खुशी की बात है कि वह 10 साल से प्रधानमंत्री हैं और फिर प्रधानमंत्री होने जा रहे हैं। 10 साल की देश सेवा से जो कुछ भी बचा है, उसे वह पूरा कर देंगे। अगली बार जब मोदी आयेंगे तब कुछ इधर-उधर के लोग जो जीत गए हैं, वह कोई नहीं जीतेगा।

यह ऐतिहासिक पल – जेपी नड्डा

इस अवसर पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, ये हमारे लिए ऐतिहासिक पल है। जिस क्षण का इंतजार था, वह घड़ी आ गई है। प्रधानमंत्री मोदी ने देश की सेवा में अपना एक-एक पल लगाया है,  इसीलिए हम लगातार बनाने जा रहे हैं तीसरी बार बहुमत के साथ NDA की सरकार।

1962 के बाद कोई नेता बन रहा लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री – राजनाथ

इस अवसर पर राजनाथ सिंह ने कहा कि 1962 के बाद यह पहला अवसर है जब कोई राजनेता लगातार तीसरी बार भारत का प्रधानमंत्री बनने जा रहा है। ये हम सब के लिए सौभाग्य की बात है। हम सौभाग्यशाली है कि हमें मोदी जी जैसा प्रधानमंत्री मिलने जा रहा है।

 

 

यह प्रस्ताव 140 करोड़ लोगों की इच्छा –अमित शाह

अमित शाह ने नरेन्द्र मोदी को एनडीए नेता चुने जाने के प्रस्ताव का समर्थन करते हुए कहा कि अभी-अभी रक्षा मंत्री जी ने संसदीय नेता के रूप में नरेंद्र मोदी जी के नाम का प्रस्ताव रखा है। इसका मैं मन से समर्थन करता हूं। यह प्रस्ताव हम सब चंद लोगों के मन की इच्छा नहीं है। यह प्रस्ताव देश के 140 करोड़ लोगों के मन का प्रस्ताव है।

 

 

 

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: एनडीए ने सरकार बनाने का दावा किया पेश, नरेन्द्र मोदी फिर बनेंगे पीएम, 9 जून को लेंगे शपथ
https://samacharplusjhbr.com/nda-stakes-claim-to-form-government-modi-again-pm-oath-on-9-june//