जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी (Irfan Ansari) ने तकत शेयरिंग पर सवाल खड़े किए हैं. झारखंड में किसी भी एक सीट पर मुस्लिम उम्मीदवार देने की मांग एक बार फिर उठायी है. साथ ही कांग्रेस से इस मामले में विचार करने और मुस्लिम समाज की अनदेखी नहीं करने की अपील की है. सोशल मीडिया (एक्स) पर अपनी राय रखते हुए उन्होंने कहा है कि 18% आबादी होने के बावजूद झारखंड में एक सीट भी मुसलमान को नहीं देना, पार्टी की बहुत बड़ी भूल है. पार्टी के लिए ऐसा करना आत्मघाती कदम साबित होगा.
उन्होंने (Irfan Ansari) कहा है कि पार्टी के इस निर्णय से समाज में भारी आक्रोश है. इतनी बड़ी आबादी को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए. कुछ नेताओं ने यह भ्रम फैलाया है कि अगर मुसलमान को टिकट दिया गया तो वोट ध्रुवीकरण हो जाएगा. तो इसकी क्या गारंटी है कि अन्य जिसको भी टिकट दिया जा रहा है, वह जीत जाएगा.
इरफान (Irfan Ansari) के मुताबिक 2%, 3%,4% वालों को टिकट मिल रहा है तो क्या 18 % वाला सिर्फ वोट देने के लिए हैं. पार्टी इस पर विचार करे. नहीं तो लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा पर भी इसका गहरा प्रभाव पड़ेगा . मुस्लिम वोट को कांग्रेस पार्टी हल्के में ना ले. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय को नजरअंदाज करने का ही नतीजा है कि अन्य राज्यों में इनका वोट क्षेत्रीय पार्टी को चला गया है. उन्होंने आगे लिखा है कि मुसलमान अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है. पार्टी इस पर फिर से विचार करे, और इतनी बड़ी आबादी वाले समाज को अनदेखा ना करें.
18%आबादी होने के बावजूद झारखंड मे एक सीट मुसलमान को नहीं देना पार्टी की बहुत बड़ी भूल और आत्मघाती कदम होगा। पार्टी के इस निर्णय से समाज मे भारी आक्रोश है।इतनी बड़ी आबादी को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। कुछ नेताओं ने भरम फैलाया है कि अगर मुसलमान को टिकट दिया गया तो वोट ध्रुवीकरण pic.twitter.com/5RnozFXBWn
— Dr. Irfan Ansari (@IrfanAnsariMLA) April 16, 2024
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखण्ड -बिहार
ये भी पढ़ें : बड़ी खबर: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले ED की बड़ी कार्रवाई, JMM नेता Antu Tirkey समेत कई अन्य के ठिकानों पर ED की छापेमारी