पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े लैंड स्कैम केस में ED ने एक और गिरफ्तारी की है. एजेंसी ने जेल में बंद अफसर अली को गिरफ्तार किया है और उसे कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया है. ईडी ने अफसर अली से पूछताछ के लिए कोर्ट से रिमांड देने का आग्रह किया है. साथ ही एजेंसी ने कोर्ट से फर्जी डीड बनाने के मास्टरमाइंड मोहम्मद सद्दाम की रिमांड भी बढ़ाने की मांग की, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. अब ईडी सद्दाम और अफसर अली को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेगी.
सद्दाम ने पूछताछ में किये कई चौंकाने वाले खुलासे
गौरतलब है कि लैंड स्कैम केस में ईडी ने मोहम्मद सद्दाम को गिरफ्तार कर कई दिनों तक पूछताछ की, जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, सद्दाम ने ऐसे 11 डीड (रजिस्ट्री के दस्तावेज) के फर्जीवाडे की पुष्टि की है जो कोलकाता के बताये जा रहे हैं. यह डीड रांची के अलग-अलग इलाकों में स्थित भूखंडों के हैं, जिनके आधार पर भूमि पर कब्जा करने की तैयारी थी. बता दें कि ईडी ने बीते साल जब अफसर अली के ठिकाने पर छापेमारी की थी, तब वहां से कई दस्तावेज और डीड भी बरामद हुए थे.