‘हेमंत सोरेन जी राम हैं और इरफ़ान अंसारी उनका हनुमान, कयास तो मेरे मंत्री बनने के भी लगाये जा रहे हैं’

irfan ansari hemant soren

सीएम हेमंत सोरेन के आवास पर होने वाले बैठक से पहले जामताड़ा के विधायक डॉक्टर Irfan Ansari ने एक बार फिर अपने बयान से सब को चौंका दिया है. उन्होंने कहा- कि सीएम हेमंत सोरेन ‘राम’ है और मैं उनका ‘हनुमान’ वो जहां जहां रहेंगे मैं उनके साथ रहूँगा. मैं उनका सच्चा सिपाही हूँ.

इसे भी पढें: सीएम हेमंत के आवास पर होने वाली बैठक में कुछ बहुत बड़ा होने वाला है, विधायक Amba Prasad ने दिए संकेत