IPL 2024: Playoff की तीन सीटें फुल, चौथी सीट पर कौन बैठेगा- चेन्नई या बेंगलुरु!

IPL 2024: Three seats of Playoff are full, who will be on the fourth seat- Chennai or Bangalore!

सनराईजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स मैच वॉश आउट होने के बाद आईपीएल 2024 के प्लेऑफ की तीन सीटों पर से पर्दा हट गया है। कोलकाता नाईट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ की सीट पक्की कर चुके हैं। अब एक ही सीट है जिस पर पर्दा पड़ा हुआ है। इस सीट के लिए दो दावेदार हैं- चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु। पॉइंट टेबल में दोनों टीमें अंकों (14) की बराबरी पर हैं, लेकिन नेट रन रेट में चेन्नई बेंगलुरु से ऊपर है। यानी जीत के साथ तो चेन्नई की प्लेऑफ की सीट पक्की है ही, हार कर भी चेन्नई प्लेऑफ में पहुंच सकता है। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बेंगलुरु का ज्यादा जोर लगाना होगा। जैसे बेंगलुरु पहले बल्लेबाजी करता है और 200 रन बनाता है तो उसे 18 या अधिक रनों की जीत की जरूरत होगी। उसी तरह अगर बेंगलुरु पहले गेंदबाजी करती है और चेन्नई 200 रन बना लेती है इस स्थिति में बेंगलुरु को 18.1 ओवरों में रन चेज करना होगा।

इन आंकड़ों के अलावा बेंगलुरु के सामने एक बुरी खबर यह है कि मैच के दौरान बेंगलुरु में भारी बारिश का अनुमान जताया जा रहा है। अगर ऐसा होता है और मैच रद्द हो जाता है। पाइंट बंटने की स्थिति में उसकी उम्मीदें भी धुल जायेंगी।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: हेमंत सोरेन समेत 6 लोगों की फिर बढ़ी ईडी रिमांड, 30 मई को अगली सुनवाई