IPL 2024: रोचक हुई प्लेऑफ की रेस, विवादित डिसीजन वाले मैच में राजस्थान की हार से बदला समीकरण!

IPL 2024: Playoff race becomes interesting, equation changed due to Rajasthan's defeat!

IPL 2024 के प्लेऑफ का समीकरण हर मैच के साथ बदल रहा है। मंगलवार को एक समय लग रहा था कि राजस्थान रॉयल्स मैच जीत कर प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन जायेगी, लेकिन 16वें ओवर में जानदार बल्लेबाजी कर रहे कप्तान संजू सैमसंग के एक विवादित निर्णय पर आउट होने के बाद मैच का समीकरण ही बदल गया और दिल्ली ना सिर्फ मैच जीता, बल्कि प्लेऑफ की रेस में जबरदस्त तरीके से वापसी कर ली। वहीं आज हैदराबाद में सन राइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायन्ट्स के बीच मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। अगर यह मैच बारिश से धुला तो फिर टूर्नामेंट का पूरा समीकरण ही बदल जायेगा।

सबसे पहले बात कर लें कि इस समय प्लेऑफ की रेस में कौन-सी टीमें हैं। तो पहले नम्बर पर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ही ऐसी है जो इस समय न सिर्फ नम्बर 1 पर बनी हुई है, बल्कि उसके बाद प्लेऑफ में पहुंचने के अवसर भी सबसे ज्यादा है। कोलकाता बेहतर रन रेट के साथ 16 अंक लेकर पॉइंट टेबल में शीर्ष पर है। राजस्थान रॉयल अपने पिछले लगातार दो मैच हारने के बाद भी 16 अंकों के साथ दूसरे नम्बर पर है। तीसरे नम्बर पर चेन्नई सुपर किंग्स के 12 अंक है जबकि चौथे नम्बर पर सन राइजर्स हैदराबाद है उसके भी 12 अंक है। इन सभी टीमों के पास 3-3 मैच खेल कर प्लेऑफ में पहुंचने का मौका है। कोलकाता और राजस्थान तो 1-1 मैच जीतकर ही प्लेऑफ में पहुंच जायेंगे। चेन्नई और सनराइजर्स 2-2 मैच जीतकर भी रेस में पूरी तरह से सुरक्षित नहीं हैं। क्योंकि टेबल में नीचे की टीमों से भी उन्हें चुनौती मिल सकती है। जैसे दिल्ली और लखनऊ अगर अपने दोनों मैच जीत जाये तो वे भी प्लेऑफ की रेस में चुनौती देने लगेंगे। रन रेट में कौन भारी पड़ेगा, यह देखने वाली बात होगी।

अब बात करते हैं आज के हैदराबाद और लखनऊ के मैच की। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम है। टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैदराबाद की टीम को पिछले कुछ मैचों में हार मिलने के कारण उसका समीकरण ही गड़बड़ा गया है। लेकिन उसके लिए यह मैच जीतना जितना जरूरी है, उतना ही लखनऊ के लिए भी जीत बेहद जरूरी है। जो भी टीम जीतेगी उसके 14 अंक हो जायेंगे और वह आज तीसरे नम्बर पर पहुंच जायेगी। लेकिन जैसी की खबर आ रही है कि हैदराबाद में बारिश का खतरा है। अगर यह मैच बारिश की भेंट चढ़ा तो ये दोनों टीमें संकट की भेंट चढ़ जायेंगे। तब दोनों टीमों का अंक 13-13 हो जायेगा। छठे और सातवें नम्बर पर पहुंच जायेंगी। हालांकि इसके बाद भी अपने बचे हुए 2-2 मैच में ये अपनी किस्मत बदल सकते हैं, लेकिन इस स्थिति में दूसरी टीमों की किस्मत के भी द्वार खुल जायेंगे।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: आज से मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल और उनके नौकर जहांगीर से ED करेगा पूछताछ, रेड में मिले थे 35 करोड़ से भी ज्यादा कैश

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *