IPL 2024 के 16वें मैच में इस सीजन का दूसरा सबसे बड़ा कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बनाया। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने 277 रनों का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था। देलही कैपिलट (DC) के विरुद्ध केकेआर नाइट राइडर्स के लिए सुनील नरेन ने मात्र 39 गेंदों में 7 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 85 रनों का निजी स्कोर बनाया। नरेन की इस पारी की मदद से केकेआर ने 7 विकेट पर 272 रनों का स्कोर खड़ा किया। सुनील नरेन की विस्फोटक पारी की चर्चा तो हो रही है, लेकिन इस खास पारी के बावजूद एक और बल्लेबाज भी पार्टी लूट गया। वह बल्लेबाज है आईपीएल में डेब्यू करने वाला केकेआर का अंगकृश रघुवंशी। 18 साल के रघुवंशी ने अपने पहले ही मैच मैच में दिल्ली कैपिटल के दिग्गज गेंदबाजों के खिलाफ मात्र 25 गेंदों में 54 रन ठोंक डाले। जिसमें 5 चौके और 3 छक्के भी शामिल हैं। इस युवा बल्लेबाज की बल्लेबाजी की हर की तारीफ तो कर ही रहा है, खुद केकेआर के मालिक शाहरूख खान भी रघुवंशी की बल्लेबाजी के मुरीद हो गये। बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान रघुवंशी की पारी के दौरान स्टेडियम में खड़े होकर तालियां बजाते हुए नजर आये। सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की कई तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रही है।
बता दें की अंगकृश रघुवंशी खेलों से जुड़े परिवार से ताल्लुक रखते हैं। रघुवंशी के माता-पिता भी भारतीय टीम की तरफ से बास्केटबॉल खेल चुके हैं। दिल्ली में जन्मे रघुवंशी 11 साल की उम्र में जब मुम्बई गये तब वहां उनकी मुलाकात भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी अभिषेक नायर से हुई। नायर ने उन्हें क्रिकेट की ट्रेनिंग दी है। अभिषेक नायक उन्हें अपने बेटे की तरह मानते हैं। बता दें कि अभिषेक नायर बतौर बल्लेबाजी कोच कोलकाता नाइट राइडर्स ने से जुड़े हुए हैं।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: चुनाव से पहले Tejashwi Yadav और Tarkishore Prasad की बढ़ाई गई सुरक्षा, दोनों नेताओं को Y Plus Category की सिक्योरिटी