एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की बेमिसाल रही खिताबी जीत, चीन पस्त, पाकिस्तान हो रहा ट्रोल

पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारतीय हॉकी टीम का एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में भी जलवा बरकरार रहा। भारतीय टीम ने चीन को 1-0 से पराजित करते हुए पांचवीं बार एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इस बार की एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी प्रतियोगिता कुछ मायनों में बेहद खास है। खास इस मायने में कि भारत ने पेरिस ओलंपिक खेलों के अपने प्रदर्शन के बरकरार रखा, अपने चिर प्रतिद्वन्द्वी को प्रतियोगिता में भी मात दी और सबसे खास बात यह कि पूरी प्रतियोगिता में अपराजित रही है।

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच मंगलवार को खेला गया। भारतीय टीम पहले तीन क्वार्टर में कोई गोल नहीं कर सकी। उसके बाद डिफेंडर जुगराज सिंह ने 51वें मिनट में फील्ड गोल करके टीम को जीत दिलाई। यह फाइनल मुकाबला चीन के हुलुनबुइर में खेला गया। इससे पहले भारतीय टीम ने दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।

भारतीय टीम ने पांचवीं बार जीता टूर्नामेंट

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारतीय हॉकी टीम ने अब तक 5 बार खिताब जीता है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 2011 में हुई थी, तब भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था। इसके बाद भारतीय टीम ने 2013, 2018 और 2023 सीजन भी अपने नाम किए हैं। हालांकि 2018 में भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ संयुक्त विजेता रही थी।

सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का उड़ा मजाक

यह टूर्नामेंट पड़ोसी देश पाकिस्तान के लिए निराशाजनक रहा। पाकिस्तान भारत से तो हारा ही, सेमीफाइनल में चीन के हाथों भी उसे हार झेलने पड़ी। टूर्नामेंट की समाप्ति के बाद भी हार उसका पीछा नहीं छोड़ रही है। पाकिस्तानी टीम को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है। पाकिस्तान ने कोरिया को 5-2 से हराकर टूर्नामेंट में तीसरे स्थान हासिल किया।

सोशल मीडिया पर पाकिस्तान को ट्रोल किये जाने की वजह कुछ और है। दरअसल, एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल का मुकाबला देखने पाकिस्तान की हॉकी टीम भी पहुंची थी। फाइनल देखने पहुंचना कोई बुरी बात नहीं, लेकिन पाकिस्तान की टीम फाइनल मैच के दौरान अपने साथ चीन के सपोर्ट में चीन का झंडा लेकर बैठी हुई थी। उसी टीम का झंडा जिसने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराया था। पूरे मैच के दौरान पाकिस्तान चीन के सपोर्ट में उनका झंडा हाथ में लेकर बैठे हुए थे। मैच के बाद फैंस ने उन्हें बड़ा ट्रोल किया। फैंस ने सोशल मीडिया पर ट्वीट और पोस्ट डालकर एक बार फिर पाकिस्तान की टीम का मज़ाक उड़ाया।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में पहले चरण का मतदान आज, 10 साल बाद जनता कर रही विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग