Dhurwa Dam Suicide: धुर्वा डैम से मंगलवार को युवती का शव मिला. उसकी शिनाख्त आयशा कुमारी (22) के रूप में की गई है. थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है. पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. उल्लेखनीय है कि 15 सितंबर की सुबह आयशा के डैम में कूदकर खुदकुशी करने की आशंका के मद्देनजर 16 को एनडीआरएफ ने युवती की तलाश की थी लेकिन शव नहीं मिली थी. 15 सितंबर को युवती का चप्पल और स्कूटी डैम के फाटक के पास से धुर्वा थाना पुलिस ने बरामद किया गया था. बताया गया कि युवती धुर्वा की सत्येंद्र सिंह की पुत्री है और 15 सितंबर को अहले सुबह अपने घर से बिना किसी को कुछ बताए स्कूटी लेकर निकली थी. इसके बाद वह कहां गयी किसी को कुछ पता नहीं चला था.
युवती के पिता ने धुर्वा थाना में अपनी बेटी के अपहरण और उसकी हत्या किये जाने का मामला दर्ज कराया है. धुर्वा थाना में दिये आवेदन में युवती के पिता ने लिखा है कि उनका बेटा जो चंडीगढ़ में पढ़ाई करता है, उसने रविवार की रात 2.45 बजे फोन कर यह बताया कि उसे कुणाल सिंह नाम के एक व्यक्ति ने फोन पर बताया है,कि उसकी बहन धुर्वा डैम में कूदने के लिए गयी है. भाई की बात सुनने के बाद जब परिजनों ने घर में देखा तो युवती को नहीं मिली. इसके बाद घर का सीसीटीवी चेक करने पर उनकी पुत्री स्कूटी से बाहर जाती हुई दिखाई पड़ी. सीसीटीवी देखने के बाद परिजनों ने कुणाल सिंह को फोन किया, लेकिन उसके दोनों नंबर बंद पाये गये.
ये भी पढ़ें: झारखंड में बने एप से देशभर में दस महीने में 1100 साइबर अपराधी गिरफ्तार, रोज मिल रहे हैं 5000 लोकेशन
Dhurwa Dam Suicide