इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में टीमें अक्सर विदेशी खिलाड़ियों पर ज्यादा आश्रित रहती हैं। आईपीएल की नीलामी में भी विदेशी खिलाड़ी बाजी मार ले जाते हैं। आईपीएल 2024 में ही नहीं, आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं आस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क। इन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ में खरीदा है। लेकिन वह इस टूर्नामेंट में अब तक वह फिसड्डी ही साबित हुए हैं। उसकी तुलना में 20 लाख में नीलाम हुए लखनऊ सुपर जायंट्स के मयंक यादव ने तो तहलका मचा दिया है। पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में मयंक कप्तान शिखर धवन को अपनी 155 किलीमोटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली गेंद से चौंका भी चुके हैं। 20 लाख में बिके मयंक यादव 24.75 करोड़ में खरीदे गये मिचेल स्टार्क से कहीं बेहतर साबित हो रहे हैं।
मयंक अग्रवाल ही क्यों, पंजाब किंग्स के दो अनकैप युवाओं शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ जो किया वह तो बस कमाल ही था। इन दोनों युवाओं ने तो गुजरात की ओर जा चुकी जीत को पंजाब की ओर मोड़ दिया। मैच जिस समय गुजरात के पाले में जा चुकी थी। उस समय शशांक सिंह ने 29 गेंदों में नाबाद 61 रनों की पारी खेल कर पंजाब की जीत पर मुहर लगा दी। आशुतोश शर्मा ने भी 17 गेंदों में 31 रन बनाकर शशांक का अच्छा साथ दिया। ये दोनों बल्लेबाज जब तक क्रीज पर थे, गुजरात के गेंदबाज बेबस नजर आ रहे थे।
सिर्फ इस मैच में ही नहीं, दूसरे मैचों में भी भारतीय युवा बीसीसीआई के चयनकर्ताओं को खूब आकर्षित कर रहे हैं। बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स मैच और दिल्ली कैपिटल्स के मैच में मात्र 18 साल के अंगकृश रघुवंशी ने सुनील नरेन की चमकदार पारी के सामने भी अपनी चमक बिखेरी। अगर अब तक खेले गये आईपीएल के मैचों को देखा जाये तो इक्का-दुक्का विदेशी खिलाड़ियों के प्रदर्शन ही क्रिकेट फैंस को आकर्षित कर पाये हैं। जैसे कोलकाता नाइट राइडर्स के सुनील नरेन ने दिल्ली के खिलाफ 39 गेंदों में 82 रनों की धुआंधार पारी। इसी तरह क्विंटन डि कॉक या फिर सैम करेन इक्का-दुक्का पारियां खेले हैं। लेकिन जिन कीमतों पर उनके फ्रैंचाइजी ने उन्हें विश्वास के साथ खरीदा है, उस पर वे खरे नहीं उतर पाये हैं। इन खिलाड़ियों में 20.5 करोड़ में खरीदे गये सनराइजर्स हैदराबाद के पैट कमिंस या रॉयल चैलेंजर्स के कैमरून ग्रीन, जिन्हें उनकी फ्रैंचाइजी ने उन्हें 17.5 करोड़ में खरीदा था।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Jharkhand: कोर्ट से विष्णु अग्रवाल को झटका, नहीं मिलेगा पासपोर्ट, नहीं जा सकेंगे चीन