FIH Olympic Qualifier: भारतीय महिला टीम तो सेमीफाइनल में पहुंच गयी, आगे की राह कितनी आसान!

Indian women's team has reached the semi-finals, the path ahead is so easy!

एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर्स में मंगलवार को इटली को 5-1 से पराजित कर भारत की महिला टीम सेमीफाइनल में पहुंच गयी है। हालांकि उसकी आगे की राहत उतनी आसान नहीं है जितनी समझी जा रही है। ओलंपिक क्वालीफायर में वहीं तीन टीमें पेरिस का टिकट कटा पायेंगी जो 1 से 3 नम्बर पर रहेंगी। सेमीफाइनल जीत कर फाइनल में पहुंचने वाली टीमों का तो पेरिस ओलंपिक जाना तय है। क्योंकि इन्हीं दो टीमों में से एक टीम खिताब जीतकर नम्बर 1 बनेगी और फाइनल हारने वाली टीम नम्बर 2. नम्बर 3 और 4 के लिए सेमीफाइनल हारने वाली टीमों में जंग होगी। यह मैच जो भी टीम जीतेगी उसका ही पेरिस जाना तय हो पायेगा।

18 जनवरी को फाइनल में जगह बनाने के लिए भारत का मुकाबला वर्ल्ड नंबर 5 की टीम जर्मनी से होगा। महिला हॉकी का इतिहास बताता है कि जर्मनी के सामने भारत का मुकाबला आसान नहीं होने वाला है। दोनों टीमें 1974 में पहली बार आपस में भिड़ने के बाद अब तक कुल 17 मैच खेल चुकी हैं। इनमें जर्मनी का ही पलड़ा भारी ही नहीं, बहुत भारी रहा है। जर्मनी ने जहां 13 बार भारतीय महिला टीम को हराया है वहीं भारत सिर्फ 1 बार ही जर्मनी को मात दे पायी है। 3 मुकाबले हार-जीत के  बिना खत्म हुए हैं।

अगर भारत 18 जनवरी को जर्मनी के खिलाफ अपना मुकाबला नहीं जीत पाती है तब भी भारत के पास एक और मौका रहेगा पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने के लिए। यह मौका होगा अमेरिका और जापान के बीच खेले गये मुकाबले की हारी हुई टीम के साथ तीसरे और चौथे स्थान के लिए खेला जाने वाला मैच। पूरी उम्मीद है कि यह मैच अमेरिका की टीम जीतने वाली है। अगर ऐसा होता है तब भारत को तीसरे और चौथे स्थान के लिए खेले जाने वाले मैच में जापान से भिड़ना होगा। यह मैच भारत के लिए कुछ आसान हो सकता है। अभी हाल में ही रांची में ही खेले गये एशियन हॉकी मुकाबले में भारत जापान को दो बार हरा चुका है।

भारत ने आखिरी लीग मैच में इटली को 5-1 से हराया।

मंगलवार को भारत और इटली के बीच आखिरी लीग मैच खेला गया। इस मैच में भारत ने 5-1 से जीत दर्ज की। अमेरिका से पहले मुकाबले में 0-1 से हारने के बाद भारत ने दूसरे मैच में 3-1 जीत दर्ज करते हुए प्रतियोगिता में अपनी उम्मीदें जिन्दा रखीं। इसके बाद इटली के साथ भी अपना जोरदार प्रदर्शन जारी रखा। मैच के 45वें सेकेंड में भारत ने गोल कर इटली पर दबाव बना लिया। अपना 100वां अंतराष्ट्रीय मुकाबला खेल रही उदिता ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर भारत को 1-0 की लीड दिलाई। मुकाबले का दूसरा गोल 41वें मिनट में आया। भारत को मिले पेनाल्टी स्ट्रोक को दीपिका ने लिया और गोल कर लीड को 2-0 किया।  झारखंड की सलीमा टेटे ने मुकाबले का तीसरा गोल किया। इटली की डिफेंस को छकाते हुए 45वें मिनट में फील्ड गोल कर भारत को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया। इसके बाद नवनीत कौर ने 53वें मिनट में शानदार फाइल गोल कर लीड को 4-0 कर भारत की जीत सुनिश्चित कर दी। भारत के लिए पांचवां गोल पेनाल्टी कॉर्नर के रूप में आया। उदिता ने दिन का दूसरा गोल कर लीड को 5-0 पहुंचा दिया। इटली की ओर से मैच का एक मात्र गोल मैच के आखिरी मिनट में आया। मैचीन कमिला ने गोल कर गोल अन्तर को कम किया।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: देश की आर्थिक समृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं किसान – राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *