जैसी कि उम्मीद थी कि रांची के JSCA स्टेडियम में इंगलैंड के मेहमानों के लिए स्पिन ट्रैक तैयार की जा रही है, खबर भी वैसी ही है। क्योंकि भारत ने टीम अतिरिक्त स्पिनर को शामिल किये जाने की सम्भावना जतायी जा रही है। अगर अगर ऐसा होता है तो इंगलैंड टीम इस पिच पर कैसा खेलती है, यह देखना दिलचस्प होगा। क्योंकि इंगलैंड की टीम अब तक बैजबॉल स्टाइल में ही खेल रही है, भले ही उसका खमियाजा उसे भुगतना पड़ रहा है, लेकिन वह अपनी स्टाइल बदलने को तैयार नहीं है।
रांची में कैसी पिच पर टेस्ट मैच खेला जायेगा, इस बात की परवाह इंगलैंड नहीं कर रहा है। उसका कहना है कि इंगलैंड की टीम इस समय जिस अंदाज में खेल रही है, उसी खेल को आगे भी जारी रखेगी। यह कहना है इंग्लैंड के उपकप्तान ओली पोप का। पोप ने उम्मीद जताई है कि रांची में शुक्रवार से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट में भारतीय टीम अतिरिक्त स्पिनर के साथ मैदान पर उतरेगी। पोप ने उम्मीद जतायी कि भारतीय टीम ने अपने प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह एक तेज गेंदबाज और एक अतिरिक्त स्पिनर टीम में शामिल कर सकती है।
पिच के बारे में क्या कहा ओली पोप ने?
मैच शुरू होने से पहले ओली पोप ने प्रेस कांफ्रेंस में उम्मीद जतायी कि रांची की पिच स्पिनरों को मदद देगी। पोप ने रांची की पिच को दिलचस्प बताते हुए कहा कि पिच पर कई दरारें भी हैं और एक साइड अच्छा भी है। दूसरे छोर पर काफी दरारे हैं। बल्लेबाजों के लिए ज्यादा मददगार पिच नजर नहीं आ रही है। अक्षर पटेल निश्चित ही उनके विकल्प हो सकते हैं। ओली पोप ने साथ ही यह भी कहा कि इंग्लैंड की टीम अपने खेलने की स्टाइल नहीं बदलेगी यानी इंगलैंड की टीम अपनी बैजबॉल क्रिकेट यहां भी जारी रखेगी।
बता दें, बुधवार को भारत की ओर से शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और उन्होंने भरोसा जताया कि भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन रांची में भी जारी रहेगा और जीत के साथ सीरीज अपने नाम करने का प्रयास करेगी।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: सोनिया, नड्डा समेत 41 पर उम्मीदवार निविर्रोध पहुंच चुके राज्यसभा, अब 27 फरवरी को 15 सीटों के लिए वोटिंग