बैठक में सीएम चम्पाई सोरेन और कल्पना सोरेन ₹शामिल
लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान से पहले एनडीए का मुकाबला करने के लिए बनाये गये इंडी गठंबधन की महत्वपूर्ण बैठक दिल्ली में शुरू हो गयी है। यह बैठक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अगुवाई में हो रहा है। इस बैठक में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, भी उपस्थित है। बैठक में झारखंड से सीएम चम्पाई सोरेन और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी शामिल हुए हैं। झामुमो इंडी गठबंधन का अहम हिस्सा है और झारखंड में कांग्रेस, राजद और सीपीआईएमल के साथ मिलकर लोकसभा का चुनाव लड़ रहा है।
बैठक में एनसीपी शरद पवार गुट के प्रमुख शरद पवार, राजद नेता तेजस्वी यादव, वीआईपी के मुकेश सहनी, नेकां के फारुक अब्दुल्ला, आप के अरविन्द केजरीवा, संजय सिंह और भगवंत मान, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और सीपीआई प्रमुख सीताराम येजुरी उपस्थित हैं।
बैठक की समाप्ति के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोकसभा चुनाव में 295 सीटें जीतने का दावा किया।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Jharkhand: राजमहल के लिट्टीपाड़ा में वोट बहिष्कार ,एक बजे से वोटिंग शुरू