IND vs ENG: भारतीय टीम के फैंस को बड़ा झटका, इंग्लैंड के साथ टेस्ट में नहीं खेलेंगे विराट कोहली

Virat kohli, ind vs eng, india vs england

IND vs ENG: भारत इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. विराट कोहली ने सीरीज के पहले 2 टेस्ट से अपना नाम वापस ले लिया है. विराट के 5 टेस्ट की सीरीज से नाम वापस लेने के पीछे की वजह निजी बताई जा रही है. भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 25 जनवरी से हो रही है. पहला टेस्ट मैच हैदराबाद में खेला जाना है. वहीं टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच वाइजैग में होना है. पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी से 29 जनवरी के बीच खेला जाएगा. वहीं दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी से शुरू होगा.

विराट कोहली के टेस्ट सीरीज से बाहर होने की वजह तो निजी है. पर वो वजह क्या है इस बारे में अभी कुछ पता नहीं चला है. विराट फिलहाल अयोध्या में थे, जहां वो राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का हिस्सा बने. इससे पहले उनके हैदराबाद पहुंचने की खबर आई थी. वो हैदराबाद से ही अयोध्या आए थे. लेकिन, अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन के बाद उनके पहले दो टेस्ट से बाहर होने की खबर सामने आई.

विराट कोहली पहले 2 टेस्ट से बाहर

विराट कोहली के हैैदराबाद में खेले जाने वाले पहले टेस्ट से बाहर होने की खबर इंग्लैंड के लिए राहत जैसी है. दरअसल, विराट का रिकॉर्ड हैदराबाद में काफी शानदार है, वो यहां टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. विराट कोहली ने हैदराबाद में अब तक 4 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1 शतक के साथ 379 रन बनाए हैं. अब देखना ये हैै कि विराट की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया इंग्लैंड को कैसे जवाब देती है.

भारतीय मैदानों पर इंग्लैंड के खिलाफ विराट

बात सिर्फ हैदराबाद में होने वाले पहले टेस्ट या विशाखापत्तनम में होने वाले दूसरे टेस्ट की नहीं है. भारतीय जमीन पर इंग्लैंड के खिलाफ विराट का बल्ला वैसे भी रन खूब उगलता है. विराट कोहली ने भारतीय मैदानों पर इंग्लैंड के खिलाफ अब तक खेले 13 टेस्ट में 56.38 की औसत और 3 शतक के साथ 1015 रन बनाए हैं. अब रिकॉर्ड इतना धाकड़ है तो जाहिर है कि पहले दो टेस्ट में भारत को विराट कोहली की कमी तो खलेगी.

अगर इंग्लैंड ने विराट कोहली की इस गैर-मौजूदगी का फायदा उठाया तो उसे वो बढ़त भी मिल सकती है, जो उसे टेस्ट सीरीज को जिताने में मदद करे.